Next Story
Newszop

डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत, खेलते समय हुआ हादसा, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा, जानें परिवार को मिलेगा कितना पैसा

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ दो अलग-अलग हादसों में पांच बच्चों की मौत हो गई। राज्य के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में रविवार को तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, जगदलपुर में भी दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने शोक प्रकट किया है। वहीं, प्रशासन ने अपील की है बारिश के मौसम में नदी, तालाब और ऐसे स्थानों में जाने से बचें जहां हादसे हो सकते हैं।



मोहला में तीन बच्चों की डूबने से मौत

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के छछानपाहरी गांव में तालाब में नहाने गए बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। अधिकारियों ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार की छुट्टी के दिन 6 साल का नव्यांश, 7 साल का लक्ष्य साहू और खेमांशू बाहर खेल रहे थे। उनके माता-पिता खेत में काम करने गए थे।



तालाब में नहाने गए थे

खेलने के बाद तीनों बच्चे गांव में मंदिर के पास स्थित तालाब में नहाने चले गए। नहाते समय तीनों बच्चे तालाब के गहरे हिस्से में चले गए। वहां अधिक पानी होने के कारण वे डूब गए। जब बच्चे काफी देर तर घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने बताया कि जब वह तालाब के पास पहुंचे तो बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिलीं। इसके बाद पूरा गांव तालाब के किनारे इकट्ठा हो गया। देर शाम तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए।



शव मिलने के बाद अंबागढ़ चौकी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया।



जगदलपुर में भी हादसा

वहीं, जगदलपुर जिले में भी हादसा हो गया। यहां पत्थर खदान के गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे खेलते-खेलते खदान की तरफ चले गए थे। पुलिस के मुताबिक मृत बच्चों का नाम संदीप नाग और जयश्री बताया है दोनों की उम्र पांच से छह साल है। भारी बारिश के कारण गड्ढे में लबालब पानी भरा हुआ था। रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम बुलानी पड़ी थी।



सीएम ने प्रकट किया शोक

सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे में दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र एवं जगदलपुर के हजारीगुड़ा गांव में पांच मासूम बच्चों की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मौत का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। इस संदर्भ में जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दे दिए गए हैं। बारिश के इस मौसम में तेज प्रवाह वाले नदी-नालों एवं गहरे जल स्रोतों से दूरी बनाए रखने की आम जनता से अपील करता हूं।

Loving Newspoint? Download the app now