Top News
Next Story
Newszop

हेलो सर! 250 ग्राम आलू चोरी हो गए... Dial 112 पर फोन करके शख्स ने बुला ली पुलिस, मामला जान हंसी नहीं रुकेगी

Send Push
हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। यहां शहर कोतवाली के मोहल्ला मन्नापुरवा निवासी एक व्यक्ति ने घर से आलू चोरी होने शिकायत के लिए पुलिस बुला ली। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसको सुनकर पुलिसकर्मी भी ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह आलू छीलकर घर मे रखकर गया था और जब आया तो गायब थे।गुरुवार रात करीब दस बजे जब चारों ओर पटाखों की तेज आवाज गूंज रही थी तभी डायल 112 पर कोतवाली शहर क्षेत्र के मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने सूचना दी कि उसके घर में रखे आलू चोरी हो गए हैं। सूचना मिलते ही दस मिनट में डायल 112 कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन जब उन्होंने पूछताछ शुरू की तो सबकी हंसी निकल गयी। 250 ग्राम आलू चोरी हुएमन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा से से जब पुलिसकर्मियों ने चोरी के सम्बंध में पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि करीब चार बजे वह करीब ढाई से तीन सौ ग्राम आलू छीलकर अपने घर रखकर खाने पीने चला गया था। उसने बताया कि वह जब लौटकर आता तब सब्जी बनाता। लेकिन जब वह घर आया तो देखा आलू चोरी हो चुके थे। 'ठेके वाली देसी पी है'पुलिसकर्मियों ने पीड़ित विजय वर्मा से पूरी बातचीत का एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। पूरी बातचीत के दौरान पीड़ित बहुत आत्मविश्वास से बोल रहा है। पुलिसकर्मी पूछता है कि आलू कितने थे तो वह बताता है कि अकेले के लिए करीब ढाई से तीन सौ ग्राम छीलकर रखे थे। उससे जब पूछा जाता है कि किसी पर शक तो वह कहता है कि ऐसे कैसे पता कर सकते। पुलिसकर्मी पूछता है कि दारू पिये हो बोलता है कि हां, ठेके वाली देशी पी है लेकिन होश में हूं, कहता है कि काम करने वाला हूँ थोड़ी बहुत पी लेता हूँ।
Loving Newspoint? Download the app now