सीकर: अगर आप हर शनिवार को बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए! राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर को लेकर मंदिर कमेटी ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है, जो सीधे-सीधे आपके दर्शन कार्यक्रम को प्रभावित कर सकता है। दरअसल, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और मंदिर में सुचारू संचालन को देखते हुए,श्री श्याम मंदिर कमेटी ने हर सप्ताह 7 घंटे तक दर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार, अब हर शनिवार रात 10 बजे से लेकर रविवार सुबह 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।
मंदिर कमेटी का स्पष्ट संदेश
खाटू श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला मंदिर व्यवस्था और परंपराओं को कायम रखनेके लिए लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करना, मंदिर कर्मियों को आराम देना और परिसर में अनुशासन बनाए रखना जरूरी हो गया था। इसीलिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
भक्तों से अपील -निर्धारित समय में ही करें दर्शन की योजना
मंदिर कमेटी ने भक्तों से साफ अपील की है कि वे दर्शन के लिए शनिवार रात दस बजे से रविवार तड़के 5 बजे से पहले मंदिर न आएं। यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बताते चले कि इससे प्रचंड गर्मियों के मद्देनजर भी कुछ इसी प्रकार कदम उठाया गया था।
हर रोज हजारों और इस अवधि में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं
बताने कि आवश्यकता नहीं कि हारे का सहारा, लखदातार श्याम बाबा के दर्शन करने प्रतिदिन देश के कोने कोने से हजारों श्याम भक्त खाटू नगरी पहुंचते हैं। एकादशी एवं द्वादशी और प्रत्येक वीकेंड पर शनिवार और रविवार सहित त्यौहारों के दिन यह संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं। भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं तमाम प्रयासों के बाद भी भगवान भरोसे हो जाती है। ऐसे में यह कदम उठाया गया हैं।
मंदिर कमेटी का स्पष्ट संदेश
खाटू श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला मंदिर व्यवस्था और परंपराओं को कायम रखनेके लिए लिया गया है। भीड़ को नियंत्रित करना, मंदिर कर्मियों को आराम देना और परिसर में अनुशासन बनाए रखना जरूरी हो गया था। इसीलिए यह नई व्यवस्था लागू की गई है।
भक्तों से अपील -निर्धारित समय में ही करें दर्शन की योजना
मंदिर कमेटी ने भक्तों से साफ अपील की है कि वे दर्शन के लिए शनिवार रात दस बजे से रविवार तड़के 5 बजे से पहले मंदिर न आएं। यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। बताते चले कि इससे प्रचंड गर्मियों के मद्देनजर भी कुछ इसी प्रकार कदम उठाया गया था।
हर रोज हजारों और इस अवधि में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं
बताने कि आवश्यकता नहीं कि हारे का सहारा, लखदातार श्याम बाबा के दर्शन करने प्रतिदिन देश के कोने कोने से हजारों श्याम भक्त खाटू नगरी पहुंचते हैं। एकादशी एवं द्वादशी और प्रत्येक वीकेंड पर शनिवार और रविवार सहित त्यौहारों के दिन यह संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं। भारी भीड़ के चलते जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तमाम व्यवस्थाएं तमाम प्रयासों के बाद भी भगवान भरोसे हो जाती है। ऐसे में यह कदम उठाया गया हैं।
You may also like
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
ˈलड़का होगा या लड़की, जानने के लिए 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए