Next Story
Newszop

कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में निकली रैली में लगाए 'सिर तन से जुदा' के उन्मादी नारे, शहर की फिजा बिगाड़ने वालों पर FIR की तैयारी

Send Push
सागर: मध्य प्रदेश में एक बार फिर ईद मिलाद उन नबी की वाहन रैली में खुलेआम 'सिर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगाकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। दरअसल सागर में कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में निकली रैली में मुस्लिम युवकों ने कोतवाली थाने के पास ही 'गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा' के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में आक्रोश का माहौल है।





सागर में गणेशोत्सव के दौरान शहर के मुख्य स्थल गौरमूर्ति चौराहे पर ईद-मिलाद-उन-नबी की वाहन रैली में मुस्लिम युवकों द्वारा धार्मिक नारेबाजी की गई। इसमें "गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा" जैसी खुलेआम नारेबाजी कर शहर के सौहार्दपूर्ण महौल को खराब करने का प्रयास किया गया है। जहां पर नारेबाजी की गई वहां से चंद कदम की दूरी पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर और गणेश जी की झांकी विराजी हैं।



जानकारी अनुसार कांग्रेस नेता पम्मा कुरैशी और फिरदौश कुरैशी के नेतृत्व में बीते रोज शहर में गाजे-बाजे के साथ ईद मिलाद उन नबी के पूर्व जुलूस निकाला गया था। इसमें वाहन रैली के रुप में मुस्लिम समाज के काफी युवक अलग-अलग झंडे लिए थे। जुलूस जैसे ही शहर के प्रमुख स्थल तीनबत्ती पर पहुंचा तो यहां वाहन रोककर जमकर नारेबाजी की गई। इसमें 'नारा ए तकबीर, अल्लाह हो अकबर' और 'गुस्ताख ए रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा, सिर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे खुलेआम लगाए गए हैं।



कोतवाली थाने के पास ही लगे नारे

बता दें कि सागर में गौर मूर्ति-तीनबत्ती का इलाका कोतवाली थाना और ट्रैफिक पुलिस थाना के बीच में पड़ता है। कोतवाली के निकट हनुमान मंदिर और गणेश पंडाल के सामने इस तरह का धार्मिक उन्माद और समुदाय विशेष की भड़काऊ व सौहार्द बिगाड़ने वाली नारेबाजी को लेकर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।



हिन्दू जागरण मंच ने जताया विरोध, FIR की मांग

हिन्दू जागरण मंच के उमेश सराफ ने धार्मिक रैली में उन्मादी और भड़काउ नारेबाजी को लेकर कोतवाली थाने में आवेदन देकर नारे लगाने वाले और रैली का नेतृत्व करने वाले पम्मा कुरैशी और फिरदौश कुरैशी पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उमेश ने कहा है कि ऐसी हरकतों और नारों से धार्मिक भावनाएं भड़काने और वैमनुष्यता फैलाने का काम किया जा रहा है। दूसरे धर्मो की भावनाएं भी आहत होती हैं। यह हरकत शहर का माहौल खराब करने और नफरत फैलाने का प्रयास है। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

Loving Newspoint? Download the app now