पटना: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को लेकर विवाद चल रहा है। कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीर आने के बाद लालू ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। इस मामले पर पहली बार राबड़ी देवी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि हर घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। यह बात उन्होंने राजद के स्थापना दिवस पर कही। इस कार्यक्रम में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तेज प्रताप मामले पर राबड़ी का बयानराष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़े हालिया विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। यह फैसला एक वायरल तस्वीर के बाद आया, जिसमें तेज प्रताप कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ दिखे थे। कार्यक्रम में राबड़ी देवी ने पारिवारिक विवाद को साधारण मानते हुए बयान दिया कि ऐसा हर घर में होता है।
'अइसन।। आज युग ही आ गया है ऐसा'राबड़ी देवी ने तेज प्रताप विवाद पर बोलते हुए कहा, 'छोटा घर हो या बड़ा घर में, सबके घर में लड़ाई है, सबके घर में बंटवारा है भाई-भाई में, त ई हमनी के दुस (दोष देकर) के लोग क्या करेगा... ई त अइसन युग है, आज युग ही आ गया है ऐसा।' इसका मतलब है कि छोटे या बड़े, हर घर में लड़ाई होती है। भाइयों में बंटवारा होता है। इसमें दूसरे लोग क्या कर सकते हैं? आजकल ऐसा ही समय आ गया है।
अनुष्का मामले को लेकर बढ़ा विवादतेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया में कहा कि वे अपने माता-पिता को भगवान मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं। तेज प्रताप ने अपने और तेजस्वी के रिश्ते पर कहा कि अभी थोड़ी परेशानी है। वे स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपना काम कर रहे हैं और वे रिश्ता खराब नहीं करना चाहते। वे सबसे अच्छे संबंध बनाकर रखते हैं। बड़े भाई होने के नाते उन्हें अपना फर्ज निभाना पड़ता है।
तेज प्रताप मामले पर राबड़ी का बयानराष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़े हालिया विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। यह फैसला एक वायरल तस्वीर के बाद आया, जिसमें तेज प्रताप कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ दिखे थे। कार्यक्रम में राबड़ी देवी ने पारिवारिक विवाद को साधारण मानते हुए बयान दिया कि ऐसा हर घर में होता है।
'अइसन।। आज युग ही आ गया है ऐसा'राबड़ी देवी ने तेज प्रताप विवाद पर बोलते हुए कहा, 'छोटा घर हो या बड़ा घर में, सबके घर में लड़ाई है, सबके घर में बंटवारा है भाई-भाई में, त ई हमनी के दुस (दोष देकर) के लोग क्या करेगा... ई त अइसन युग है, आज युग ही आ गया है ऐसा।' इसका मतलब है कि छोटे या बड़े, हर घर में लड़ाई होती है। भाइयों में बंटवारा होता है। इसमें दूसरे लोग क्या कर सकते हैं? आजकल ऐसा ही समय आ गया है।
अनुष्का मामले को लेकर बढ़ा विवादतेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया में कहा कि वे अपने माता-पिता को भगवान मानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते हैं। तेज प्रताप ने अपने और तेजस्वी के रिश्ते पर कहा कि अभी थोड़ी परेशानी है। वे स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपना काम कर रहे हैं और वे रिश्ता खराब नहीं करना चाहते। वे सबसे अच्छे संबंध बनाकर रखते हैं। बड़े भाई होने के नाते उन्हें अपना फर्ज निभाना पड़ता है।
You may also like
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न का पहला चरण पूरा, अब तक 1.69 करोड़ फ़ॉर्म जमा
लव आइलैंड यूएसए सीजन 7: एपिसोड 30 की रिलीज़ डेट और जोड़ीदारों की स्थिति
'डर नाम का कोई शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं…' कारगिल में शहीद होने से पहले 'द्रास के टाइगर' का आखिरी खत
मलेशिया में आतंकी मामले की जांच में सहयोग को तैयार बांग्लादेश, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
'द वेदाज स्पीक' को होस्ट करेंगी रुखसार रहमान, कहा – 'मुझे ब्रह्मांड के रहस्यों में गहरी दिलचस्पी'