जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 20 साल के दूदाराम सारण नाम के एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले उसने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम एक पत्र लिखा। पत्र में उसने अपनी परेशानी बताई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि दूदाराम RLP (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) का कार्यकर्ता था। उसका शव उसके घर में बने पानी के टैंक में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RLP कार्यकर्ता धरने पर बैठे
घटना सोमवार, 25 अगस्त की शाम को भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में हुई। दूदाराम का शव उसके घर के हौद में पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, RLP कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से भणियाणा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
दूदाराम सारण ने अपने पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखा था कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे बार-बार फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा है। उसने लिखा, 'वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी इसके साथ है। राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि एक लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है'।
मिली जानकारी के अनुसार , दूदाराम सारण हनुमान बेनीवाल का बहुत बड़ा प्रशंसक था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। इससे पता चलता है कि वह हनुमान बेनीवाल को कितना मानता था। हालांकि, उसके परिवार वाले उसे राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहे थे। वे उसे काम के लिए दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवक की दर्दनाक मौत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
RLP कार्यकर्ता धरने पर बैठे
घटना सोमवार, 25 अगस्त की शाम को भणियाणा थाना क्षेत्र के रातड़िया गांव में हुई। दूदाराम का शव उसके घर के हौद में पाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, RLP कार्यकर्ता मंगलवार सुबह से भणियाणा सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव को उठाने से मना कर दिया। वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
दूदाराम सारण ने अपने पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल को लिखा था कि जोधपुर जिले का एक युवक उसे बार-बार फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा है। उसने लिखा, 'वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। मतोड़ा पुलिस थाना अधिकारी इसके साथ है। राजस्थान की पुलिस इतनी गिर चुकी है कि एक लाख या 2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है'।
मिली जानकारी के अनुसार , दूदाराम सारण हनुमान बेनीवाल का बहुत बड़ा प्रशंसक था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टैटू भी बनवा रखा था। इससे पता चलता है कि वह हनुमान बेनीवाल को कितना मानता था। हालांकि, उसके परिवार वाले उसे राजनीति से दूर रहने के लिए कह रहे थे। वे उसे काम के लिए दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवक की दर्दनाक मौत से हर किसी को हैरान कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
You may also like
बाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश में शुरू होगा मुस्लिम शासन पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात`
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू