नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कुवैत में उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 2 अरब डॉलर के लोन का भी मुद्दा उठाया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है। इसलिए उसे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में वापस डालना चाहिए। ओवैसी ने कहा है कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं और वे उनसे कहीं ज्यादा इस्लाम के उसूलों पर चलते हैं। ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तान के खिलाफ खोला मोर्चा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाना जरूरी है। इससे पाकिस्तान के वित्तीय लेनदेन पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान मध्य पूर्व में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिए भारत के खिलाफ आतंकी समूहों को प्रायोजित करता है। 'भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी मुसलमानों से ज्यादा बेहतर'ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान धार्मिक मुद्दों का इस्तेमाल कर भारत को निशाना न बनाए। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं। ओवैसी ने कहा, 'पाकिस्तान इस मुद्दे (धर्म) को उठाकर यह नहीं कह सकता कि वे मुसलमान हैं। भारत में मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, और हम (भारतीय मुसलमान) उनसे (पाकिस्तान) ज्यादा ईमानदार हैं....उनसे ज्यादा हमें अल्लाह और उनके रसूल से हमें मोहब्बत है।'
कई मुस्लिम-बहुल देशों के दौरे पर गया है प्रतिनिधिमंडलकुवैत में भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी और बैजयंत पांडा के अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक, बीजेपी सांसद रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजनयिक हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के बारे में जानकारी देने गया है। यह प्रतिनिधिमंडल कुवैत के अलावा सऊदी अरब, बहरीन और अल्जीरिया के नेताओं के साथ भी बातचीत करेगा। आतंकवाद पर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेशप्रत्येक सांसद के नेतृत्व में सात समूहों वाला यह बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल वैश्विक स्तर पर गलत सूचना का मुकाबला करने और आतंकवाद पर भारत की जीरो-टॉलरेंस नीति को उजागर करने के लिए गया है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान को झूठी जानकारी फैलाने की आदत है। बैजयंत पांडा ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर चुप नहीं रहेगा और करारा जवाब देगा। पांडा ने यह भी मांग की कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए और गलत सूचना फैलाना बंद करना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर अब और चुप नहीं रहेगा। भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।#WATCH | During an interaction with the Indian diaspora in Kuwait, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "...Pakistan can't take up this issue (of religion) and say that they are Muslims...in India, there is a larger Muslim population...and we (Indian Muslims) are more sincere than… pic.twitter.com/JKKy7OeXdQ
— ANI (@ANI) May 26, 2025
You may also like
आधुनिक तकनीक: वरदान या मानवता के लिए अगला महासंकट? 5 चौंकाने वाली प्रौद्योगिकियाँ
9 सेकंड के क्लिप के लिए 50 लाख? ANI पर यूट्यूबर्स का गंभीर इल्ज़ाम!
ऑपरेशन सिंदूर जारी है, पर राजस्थान में कल होने वाली मॉक ड्रिल में हुई स्थगित, तारीख और समय तय होगा...
बिल्ली आखिरकार थैले से बाहर आ गई: दिलीप सैकिया
बाल मधुमेह क्लिनिक का शुभारंभ, 36 बच्चों को मधुमेह