कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक 27 वर्षीय महिला ने अपनी छह साल की बेटी के साथ कथित तौर पर कीटनाशक पी लिया। उन्होंने यह कदम इस डर से उठाया कि उनका नाम कहीं वोटर लिस्ट से काट न दिया जाए। उन्हें एसआईआर फॉर्म नहीं मिला था। यह पूरी घटना शुक्रवार को हुई।
महिला ने बेटी के साथ पिया कीटनाशक
महिला आठ साल पहले शादी के बाद से अपने पति से अलग रह रही थी और पिछले पांच सालों से अपने माता-पिता के साथ कानानाडी गांव में रहती थीं। उन्होंने शुक्रवार को अपनी बेटी को कीटनाशक पिलाया और फिर खुद भी पी लिया। जानकारी के अनुसार, उनके परिवार के अन्य सदस्यों को एसआईआर फॉर्म मिल गया था, लेकिन उन्हें नहीं मिला था।
एसआईआर फॉर्म न मिलने से घबरा गई महिला
महिला के परिवार का कहना है कि एसआईआर फॉर्म न मिलने से वह घबरा गई थी और उन्हें डर था कि उनका एसआईआर फॉर्म सिर्फ उनके ससुराल वालों के घर पर ही मिलेगा। उनका ससुराल कानानाडी गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर हारपाल में है। परिवार का कहना है कि महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उन्हें दस्तावेजों में कोई मदद नहीं की। घटना के बाद महिला और उनकी बेटी को तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत को गंभीर लेकिन स्थिर बताया है।
टीएमसी विधायक ने परिवार से की मुलाकात
इस घटना के बाद धानीखली की टीएमसी विधायक असिमा पात्रा शनिवार को परिवार से मिलने पहुंची। उन्होंने बताया कि मैंने टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को इस पूरी घटना के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने महिला को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी की।
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राम मंदिर की सुरक्षा और सख्त हुई, अयोध्या में हाई अलर्ट, आने-जाने वालों की हो रही जांच

क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'

एक ऐसीˈ महिला जिसके पास है दो योनि, पिरियड्स और सेक्स लाइफ को लेकर खोले कई राज﹒

दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

एक गलतीˈ और चली गई 250000 जीवों की जान… 1989 की वो रात, जब सिहर गया था अमेरिका﹒




