Top News
Next Story
Newszop

जेवर एयरपोर्ट से कहां जाएगी पहली फ्लाइट? तय हो गई तारीख और मंजिलें, किसानों को मिलेगा खास सम्मान

Send Push
नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में निर्माणाधीन जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने की तारीख सामने आ गई है। इसके साथ ही यह तस्वीर भी साफ होने लगी है कि एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट कहां-कहां के लिए उड़ेंगी। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के इंटरनैशनल एयरपोर्ट से पहले दिन 30 उड़ाने होंगी। इनमें से तीन उड़ानें इंटरनैशनल होंगी। इसके अलावा एयरपोर्ट से उड़ने वाली पहली फ्लाइट में उन किसानों को लखनऊ ले जाया जाएगा, जिन्होंने जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीनें दी थीं।दरअसल, 17 अप्रैल 2025 से जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू होने वाली हैं। बताया गया कि यहां से पहले दिन तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स होंगी। ये फ्लाइट्स ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगी। इसके लिए लुप्तहंसा और सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ एग्रीमेंट फाइनल हुआ है। पहले दिन 30 उड़ानें भरी जाएंगी। संचालन शुरु होने के 90 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग शुरु हो जाएगी। जानकारी के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट से पहली दो उड़ानें लखनऊ के लिए होंगी। कमर्शल उड़ान वाली पहली दो फ्लाइट में से एक केवल उन किसानों के लिए समर्पित होगी जिन्होंने एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी है। किसानों के इस समर्पण का सम्मान देने के लिए ही यह पहल की गई है। 17 अप्रैल 2025 को उद्घाटन के मौके पर एक फ्लाइट में सीएम समेत अन्य वीआईपी रहेंगे और एक फ्लाइट में केवल किसान रहेंगे। 210 सीट वाली इस फ्लाइट में कौन कौन किसान बैठेंगे इसकी लिस्ट आगे फाइनल की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now