Next Story
Newszop

Vivo Vision हुए पेश, आंखों में लगाकर सामने होगी 120 फुट की सिनेमा स्क्रीन

Send Push
Vivo Vision Explorer Edition : एक ऐसा गैजेट जिस पर अभी तक अमेरिकी कंपनियों ऐपल और मेटा का दबदबा था, अब उसे चुनौती मिल सकती है, क्‍योंकि वीवो ने अपने मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision Explorer Edition (वीवो विजन एक्‍सप्‍लोरर एडिशन) को चीन में पेश कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खूबियों में शामिल है इसका लाइटवेट होना। वीवो का मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट सिर्फ 398 ग्राम का है। यह ऐपल विजन प्रो से लाइटवेट है। वीवो ने नहीं बताया है कि इसके प्राइस क्‍या होने वाले हैं। इसे बेचने का मकसद भी स्‍पष्‍ट नहीं है, क्‍योंकि कंपनी चीन में स्थित 12 वीवो एक्‍सपीरियंस स्‍टोर्स पर इन्‍हें शोकेस करेगी।





वीवो विजन एक्‍सप्‍लोरर एडिशन के प्राइस, उपलब्‍धता जैसा कि हमने बताया, वीवो ने अपने मिक्‍स्‍ड रियल‍िटी हेडसेट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। 22 अगस्‍त से इसे चीन के 10 शहरों में दिखाने के लिए ट्रायल साइन-अप किया जाएगा। इनमें बीजिंग और शेनजेन जैसे शहर शामिल हैं।





वीवो विजन एक्‍सप्‍लोरर एडिशन की प्रमुख खूबियां यह गैजेट ना तो स्‍मार्टफोन है, ना ईयरबड्स और ना स्‍मार्टवॉच। यह है एक मिक्‍स्‍ड रियल‍िटी हेडसेट। अमेरिका में ऐपल और मेटा दोनों इस तरह के हेडसेट बेच रही हैं। पहली बार वीवो ने इस कैटिगरी में एंट्री की है और वह भी एकदम शुरुआती स्‍तर पर।





इस हेडसेट को काफी लाइटवेट बनाने की कोशिश की है। इसका वजन है 398 ग्राम। इस हेडसेट में डुअल 8K माइक्रो-ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसमें लगे मैग्‍नेटिक लेंस मदद करते हैं नजदीक के विजुअल्‍स देखने के लिए। Snapdragon XR2+ Gen 2 प्रोसेसर से पावर्ड यह हेडसेट ओरिज‍िनओएस विजन पर रन करता है। इसमें आई ट्रैकिंग के अलावा गैस्‍चर कंट्रोल दिया गया है। 180 डिग्री के फील्‍ड ऑफ व्‍यू को देखा जा सकता है। गेमिंग के लिए भी इसमें कुछ खास फीचर्स जैसे- एमआर टाइटल्‍स, मोबाइल कास्टिंग दिए गए हैं। मल्‍टी विंडो वर्कस्‍पेस मिल जाता है। वीवो फोन ऐप के साथ इसे सिंक करके यूजर्स कंटेंट स्‍ट्रीम कर पाएंगे।





मिक्‍स्‍ड रियलिटी हेडसेट अभी बहुत लोकप्रियता नहीं बटोर सके हैं। इस सेगमेंट में ऑप्‍शंस भी कम है और भारत में तो ये अभी तक आए ही नहीं हैं। वीवो समेत दूसरे चीनी ब्रैंड्स के इस कैटिगरी में आने से इनकी उपलब्‍धता बढ़ सकती है। अगर ये सस्‍ते और उपयोगी साबित होते हैं तो अपनी आंखों में लगाने के बाद आप 120 फुट की सिनेमा स्‍क्रीन सामने बना लेंगे और मनोरंजन कर पाएंगे।



Loving Newspoint? Download the app now