नई दिल्ली: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर से कैश मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल, अब यशवंत वर्मा ने तीन न्यायाधीशों की आंतरिक जांच समिति की रिपोर्ट और पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति वर्मा ने कहा है कि आंतरिक जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट देने से पहले उन्हें जवाब देने का उचित अवसर नहीं दिया। यह याचिका संसद के मानसून सत्र से पहले आई है, जो 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। 14 मार्च को जब न्यायाधीश दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे, तब उनके दिल्ली स्थित आवास में आग लगने पर कथित तौर पर नकदी मिली थी। हालांकि, उस समय न्यायाधीश अपने घर पर मौजूद नहीं थे।
You may also like
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर यात्री से 40 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त, गिरफ्तार
हिमाचल में चार दिन भारी वर्षा का अलर्ट, 231 सड़कें ठप, अब तक 116 की मौत
यूपी के सभी निबंधन कार्यालय होंगे हाईटेक व अत्याधुनिक : रविन्द्र जायसवाल
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस 29 सितम्बर से सप्ताह में दाे दिन चलेगी
जींद : हमारे मुख्यमंत्री अपनी हंसी से विपक्षियों की नींद उड़ा रहे हैं : डा. कृष्ण मिड्ढा