अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत पांडरी गांव में एक सनकी प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग को लेकर पिछले 15 घंटे से डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ है। युवक ने शादी पक्की न होने पर जान देने की धमकी दी है। प्रशासन और परिजन उसे लगातार मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है।
शिवपुरी जिले का रहने वाला है लड़का
यह सनकी आशिक शिवपुरी जिले के बामौरकला क्षेत्र के मदावन गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां पांडरी गांव में रहता था। उसी के गांव की एक लड़की से उसका प्रेम संबंध है। शनिवार की शाम को 07 बजे वह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी और वे मौके पर पहुंच गए।
रातभर से चल रहीं मनाने की कोशिशें
रात भर से मनाने की कोशिशें जारी हैं। युवक मोबाइल पर बात तो कर रहा है, लेकिन उसका कहना है कि वह तभी नीचे उतरेगा जब उसकी प्रेमिका को बुलाकर शादी पक्की कराई जाएगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने युवक को नीचे उतरने के बाद प्रेमिका के घर ले जाने की बात कही है, लेकिन यह 22 वर्षीय युवक किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है।
लोगों का हुजूम जमा
इस प्रेमी के सारी रात से चल रहे ड्रामे को देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम भी जमा हो रहा है। युवक की मांग है कि 'शादी पक्की कराओ तभी टावर से उतरूंगा नीचे...'। युवक की जिद के कारण प्रशासन और परिजन पूरी रात से उसे मनाने में लगे हुए हैं। युवक का कहना है कि जब तक उसकी शादी पक्की नहीं हो जाती, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। उसने जान देने की धमकी भी दी है।
शिवपुरी जिले का रहने वाला है लड़का
यह सनकी आशिक शिवपुरी जिले के बामौरकला क्षेत्र के मदावन गांव का रहने वाला है और अपने मामा के यहां पांडरी गांव में रहता था। उसी के गांव की एक लड़की से उसका प्रेम संबंध है। शनिवार की शाम को 07 बजे वह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी और वे मौके पर पहुंच गए।
रातभर से चल रहीं मनाने की कोशिशें
रात भर से मनाने की कोशिशें जारी हैं। युवक मोबाइल पर बात तो कर रहा है, लेकिन उसका कहना है कि वह तभी नीचे उतरेगा जब उसकी प्रेमिका को बुलाकर शादी पक्की कराई जाएगी। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने युवक को नीचे उतरने के बाद प्रेमिका के घर ले जाने की बात कही है, लेकिन यह 22 वर्षीय युवक किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं है।
लोगों का हुजूम जमा
इस प्रेमी के सारी रात से चल रहे ड्रामे को देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम भी जमा हो रहा है। युवक की मांग है कि 'शादी पक्की कराओ तभी टावर से उतरूंगा नीचे...'। युवक की जिद के कारण प्रशासन और परिजन पूरी रात से उसे मनाने में लगे हुए हैं। युवक का कहना है कि जब तक उसकी शादी पक्की नहीं हो जाती, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। उसने जान देने की धमकी भी दी है।
You may also like

शादी का झूठा वादा कर संबंध बनाना रेप... इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, मामला भी जान लीजिए

डेलनाज ईरानी ने क्यों नहीं की दूसरी शादी? 9 साल छोटे BF को मान चुकी हैं पति, कहा- मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी नहीं

तमिलनाडु के 7 जिलों में मौसम संबंधी चेतावनी

आखिर पीला ही क्यों होता है स्कुल बसों का कलर? यहाँ जानें कारण

तेजस को ही बना देगा स्टील्थ...दुश्मन के रडारों की पकड़ से बाहर हुआ स्वदेशी फाइटर जेट, DRDO के 'ढाल' का ट्रायल शुरू




