Next Story
Newszop

Weather Update: एमपी के 6 जिलों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट मोड पर प्रशासन, जानिए कहां बिगड़ सकते हैं हालात

Send Push
भोपाल: प्रदेश में बीते एक हफ्ते से कई इलाकोंं में जोरदार बारिश, आंधी, तूफान और आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। 25 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, रतलाम और आगर-मालवा में कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने की चेतावनी दी है।





प्रदेश में मानसून मेहरबान है। सावन में अच्छी बारिश के बाद अब भादों के महीने में लगभग हर जिले में पानी गिर रहा है। यह दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। श्योपुर जिले में अति भारी बारिश हुई है। 24 घंटे में यहां 78 मिली मीटर पानी बरस गया। वहीं, रतलाम और नीमच जिले में भारी बारिश का दौर जारी रहा। निवाड़ी जिले को छोड़कर प्रदेश की सभी जिलों में बूंदाबांदी हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र नायक ने नवभारत टाइम्स को बताया कि इस समय पांच मौसम प्रणालियों का प्रभाव मप्र पर है, इसलिए बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में भी रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है।



प्रदेश के इन जिलों में बाढ़ की चेतावनी

मौसम विभाग ने शनिवार को श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, रतलाम और आगर मालवा जिलों में अचानक बाढ़ की स्थिति निर्मित होने का खतरा जताया है। यहां शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। अगले 24 घंटे इन इलाकों में जोरदार बारिश का अनुमान हैं।



24 घंटों में कहां कितनी बारिश दर्ज हुई

पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा को देखें तो बैतूल में 6.6, भोपाल में 28.2, दतिया में 1.8, गुना में 41.6, ग्वालियर में 2.4, नर्मदापुरम में 5.6, इंदौर में 9.4, खंडवा में 23, खरगोन में 1.2, पचमढ़ी में 25.4, रायसेन में 27, रतलाम में 36, श्योपुर में 78, शिवपुरी में 31, उज्जैन में 9, छिंदवाड़ा में 7.8, दमोह में चार, जबलपुर में शून्य दशमलव दो, खजुराहो में तीन, मंडला में 15.1, रीवा में 0.2, सतना में 1.4, सिवनी में 6.8, टीकमगढ़ में तीन, उमरिया में 3.6 और बालाघाट में 9.2 डिग्री मिलीमीटर बारिश हुई।



प्रदेश में शुक्रवार को दिन में कहां कितनी बारिश

शुक्रवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक नर्मदापुरम में 0.3 एमएम, इंदौर में 0.4 एमएम, पचमढ़ी में 18, रतलाम में दो, श्योपुर में 14, उज्जैन में एक, छिंदवाड़ा में चार, दमोह में नौ, जबलपुर में 9, मंडला में 23, नरसिंहपुर में 14, रीवा में चार, सागर में 0.5, सिवनी में दो, टीकमगढ़ में 8, उमरिया में 7 और बालाघाट में 33 मिली मीटर बारिश हुई।

Loving Newspoint? Download the app now