नोएडा: सेक्टर-63 में एक ठेके पर महंगे ब्रैड की बोतलों में दूसरी शराब बेचने का मामला सामने आया है। महंगे ब्रैड की इन बोतलों में फर्जी क्यूआर कोड लगे थे। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से ऐसी 8 बोतलें बरामद कर दो सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ठेके का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। आबकारी विभाग ने सेक्टर-63 थाने में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
साथ ही बोतलों की जांच की जा रही है कि इनमें सस्ती शराब है या फिर दूसरे राज्यों की शराब को नकली रैपर के साथ बेचा जा रहा था। पुराने स्टॉक को भी फर्जी क्यूआर कोड का यूज कर बेचने की आशंका है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दो विक्रेता मौके से हो गए फरारविभाग का कहना है कि जिले के सभी ठेकों पर ऐसी आशंका को देखते हुए जांच की जाएगी। सेक्टर-63 में लिक्योर एड बियर स्टोर पर बुधवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव शाही ने टीम के साथ छापा मारा। मौके से 8 बोतलें फर्जी बार कोड वाली बरामद की गई। ये बोतले महंगे बैड की है। पूछताछ की तो पता चला कि वे लोग कुछ बोतलों पर एक ही क्यूआर कोड लगाकर सेल करते है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने 2 सेल्समैन रोहताश और कुलदीप को अरेस्ट कर लिया। विक्रेता अंशुल जायसवाल और दीपक कुमार फरार हो गए। जांच में पता चला है कि अवैध शराब को वैध दर्शाकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। यह स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी हो सकता है।
You may also like

भारत की तर्ज पर अफगानिस्तान भी रोकेगा पाकिस्तान का पानी, तालिबान का कुनार नदी बांध बनाने का ऐलान, सुप्रीम लीडर का फरमान

आज का मेष राशिफल, 24 अक्टूबर 2025 : विरोधियों से सतर्क रहें, लाभ के अवसर पाएंगे

'अब मेहनत करो वरना...' लगातार दो बार 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली का पत्ता कटेगा?

Explainer: साइमल्टेनियस या सक्सेसिव नॉमिनेशन! बैंक अकाउंट में 4 नॉमिनी बनाने का क्या होगा फायदा?

गलत तरीके से पका रहे दाल हैं 90 फीसदी लोग, थाली` में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका




