Top News
Next Story
Newszop

कनाडा में पढ़ना हुआ कठिन, ट्रूडो सरकार के नए 'फरमान' से मचा घमासान, विदेशी छात्रों के लिए किया ये ऐलान

Send Push
Canada Visa Restrictions: कनाडा की उदारवादी वीजा नीतियों की वजह से दुनियाभर से विदेशी छात्र और वर्कर्स यहां काम करने के लिए पहुंच रहे थे। हालांकि, अब सरकार ने वीजा नियमों में बदलाव करना शुरू कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कनाडा में बढ़ रही महंगाई ने भी विदेशी छात्रों और वर्कर्स का मोहभंग किया है। मगर सरकार इससे कोई सबक नहीं ले रही है। कनाडा ने बुधवार को ऐलान किया कि वह देश में अस्थायी निवासियों की संख्या को और भी ज्यादा कम करने वाला है। कनाडा ने कहा है कि वह अपने यहां पढ़ने आने वाले विदेशी छात्रों को जारी किए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या को और कम करेगा। विदेशी कामगारों के लिए नियमों को भी कड़ा किया जाएगा, जिसका असर सीधे तौर पर भारतीयों पर पड़ने वाला है। कनाडा में लाखों की संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं, जिनके लिए स्टडी वीजा लेना मुश्किल हो जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि भारतीयों की बड़ी संख्या भी कनाडा में नौकरी करने जाती है, जिन्हें अब कठिनाई से वीजा मिलने वाला है। जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा है?प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हम इस साल इंटरनेशनल स्टडी परमिट 35% कम जारी करने वाले हैं। अगले साल इस संख्या में 10% की और कमी की जाएगी।" उन्होंने कहा, "इमिग्रेशन हमारी देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है, लेकिन जब कुछ लोग सिस्टम का गलत फायदा उठाते हैं और छात्रों से लाभ लेते हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे।" ट्रूडो सरकार ने पहले भी स्टडी परमिट की संख्या में गिरावट की थी, जिसकी वजह से कम संख्या में विदेशी छात्र कनाडा आए हैं। कनाडा में इस साल कितने वर्क परमिट जारी हुए?इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, कनाडा ने 2023 में 5,09,390 स्टडी परमिट जारी किए। 2024 के पहले सात महीनों में 1,75,920 विदेशी छात्रों को स्टडी परमिट दिया गया। सरकार के नए कदम से 2025 में जारी किए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या 4,37,000 हो जाएगी। कनाडा के वीजा नियमों में बदलाव की वजह कुछ छात्रों और अस्थायी विदेशी वर्कर्स के जीवनसाथियों के लिए वर्क परमिट एलिजिबिलिटी भी सीमित हो जाएगी। कनाडा के नियम में बदलाव का भारतीयों पर असरकनाडा भारतीय छात्रों के बीच पढ़ाई के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन है। पिछले महीने जारी भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 13.35 लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं, जिनमें से लगभग 4.27 लाख कनाडा में हैं। 2013 और 2022 के बीच, पढ़ाई के लिए कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 260 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में लगभग 40 फीसदी विदेशी छात्र भारत से हैं। स्टडी परमिट में कटौती के कनाडाई सरकार के कदम से अब भारतीय छात्रों को अमेरिका, ब्रिटेन या ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य विकल्प चुनने पड़ेंगे। उनके लिए कनाडा का वीजा मिलना मुश्किल हो जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now