जहां पर्दे पर 'सलोनी भाभी' बनकर वह साड़ी में नजर आती हैं, तो रियल लाइफ में उनका अंदाज एकदम जुदा है। तभी तो उनकी टाइट ड्रेस में ग्लैमरस तस्वीरें सामने आते ही, लोगों का ध्यान खींच ले गईं। जहां उनका स्टाइल इतना कमाल का लगा कि उनसे नजरें हटाना तो जैसे मुश्किल ही हो गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nehasargam)
देखते ही बना नेहा का ग्लैमर
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नेहा कभी देसी लुक्स में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके दिलकश अदाएं दिखा जाती हैं, तो कभी उनका ग्लैमर से भरपूर लुक देखने को मिलता है। लेटेस्ट तस्वीरों में टैन कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे पहन अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नेहा का ग्लैमर देखते ही बना।
कैसी है ड्रेस
नेहा प्लेन बॉडी फिटेड ड्रेस पहने हुए हैं। जिसे पतली स्ट्रैप्स के साथ डीप वी नेकलाइन दी और हॉल्टर नेक को उन्होंने गले में टाई कर लिया। जहां ड्रेस का फिटेड डिजाइन उनके कर्व्स को ब्यूटीफुल तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा है, तो हसीना की अदाओं ने उनके लुक में सिजलिंग फैक्टर को और एन्हांस कर दिया।
स्लिट कट लाया ड्रामा
भले ही नेहा की ड्रेस पर कोई वर्क या पैटर्न बनाकर उसे ड्रामेटिक टच देने की कोशिश नहीं की गई, लेकिन फिर भी उनके लुक में स्लिट कट ड्रामा तो ले ही आया। जिसे बैक साइड पर दिया, जो स्टाइल के साथ ही वॉक करने में आसानी देता है। जिससे फ्लॉन्ट होते हसीना के टोन्ड लेग्स नेहा के स्टाइलिश लुक को और कातिलाना बना गए।
जूलरी को रखा मिनिमल

नेहा की ड्रेस ही इतनी शानदार है कि उन्हें जूलरी के साथ कुछ ज्यादा करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हसीना गले में एक पेंडेंट पहने नजर आईं, तो हाथ में अंगूठी और घड़ी को कैसे भूल सकते हैं। जितना ही नेहा के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए काफी लगा और वह भी इसे ईज के साथ कैरी कर गईं।
इस तरह दिया फाइनल टच
जब बारी लुक को फाइनल टच देने की आई, तो नेहा ने अपने बालों को कर्ल करके साइड पार्टीशन में ओपन रखा। जिससे वो उनके फेस को अवॉइड कर गए और हसीना का मिनिमल मेकअप किए यहां अंदाज कमाल का लगा। जिसमें उनका नूर देखते ही बना।
लोग कर रहे तारीफ
नेहा का स्लिट कट ड्रेस में सिजलिंग लुक सामने आने के बाद से ही लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने उन्हें गॉर्जियस बताया, तो कोई हमेशा की तरह सुंदर बता गया। वहीं, एक ने लिखा, 'अरे सलोनी भाभी एक बार तो बोला एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे, अब रहम करो अपने देवरों पर', तो दूसरे ने हमेशा की तरह उन्हें गॉर्जियस बताया।
You may also like
सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?
SAI Vacancy 2025: खाना बनाना आता है तो आपके लिए निकली स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी! महीने की सैलरी 50000
गोबरडांगा में रेल लाइन के बीच मिला युवक का रक्तरंजित शव
कलेक्टर्स जन कल्याणकारी योजना और विकास कार्यों के प्रचार में करें सहयोग : मुख्य सचिव जैन
महिला विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव