Next Story
Newszop

'B से बुद्धिहीन... वो भी कांग्रेस वाले', नीतीश के इस नेता ने तो दे दिया गजब जवाब, कांग्रेस को मांगनी पड़ी माफी

Send Push
पटना: बिहार में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इससे पहले केरल कांग्रेस द्वारा बीड़ी की तुलना बिहार से करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस ने माफी मांग ली।





JDU का कांग्रेस पर तीखा हमला

लेकिन इसी बीच JDU के तेज तर्रार नेता निखिल मंडल ने कांग्रेस को ही उसके बयान पर लपेट लिया है। निखिल ने एक्स पर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि 'बिहार का मतलब है- ब्रिलिएंट, इनोवेटिव, हार्ड वर्किंग, एक्शन ओरिएंटेड और रिसोर्सफुल। पर ये कांग्रेस वालों को कौन समझाए..?? B से बुद्धिहीन है ये कांग्रेस वाले..!!'





केरल कांग्रेस ने मांगी माफी

केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि हम देख रहे हैं कि जीएसटी दरों को लेकर पीएम मोदी के चुनावी हथकंडे पर हमारे कटाक्ष को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। अगर आपको ठेस पहुंची हो तो हमें खेद है।





जानिए क्या लिखा था केरल कांग्रेस ने

इससे पहले केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा था कि 'बीड़ी' और बिहार शब्द 'बी' से शुरू होते हैं। अब इसे पाप नहीं माना जा सकता। साथ ही उन्होंने जीएसटी का स्लैब भी शेयर किया था, जिसमें तंबाकू, सिगार और सिगरेट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि बीडी पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद केरल कांग्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दिया।





सम्राट चौधरी ने भी बोला हमला

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस मुद्दे पर कांग्रेस पर हमलावर है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने केरल कांग्रेस के पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, "पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान, यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Loving Newspoint? Download the app now