नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू गुरुवार को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऐसा पोस्ट किया, जिससे लग रहा था कि वह ऑपरेशन सिंदू से खुश नहीं है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा था, 'आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधी बना देती है।' इसके लिए उन्हें खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। रायुडू ने अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। अंबाती रायुडू ने सफाई दीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने विवाद बढ़ने के बाद अपने ट्वीट पर सफाई दी है। उनका कहना है कि उनके पोस्ट को लोगों ने गलत समय लिया। रायुडू ने एक्स पर लिखा, 'मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं, जिसे गलत समझा गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं।रायुडू ने आगे लिखा- इस संवेदनशील समय में, मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सरकार के साथ खड़ा हूं, जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सख्त कार्रवाई कर रही है। मैं हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा हूं और अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को दिल से साझा करता हूं।
सीमा पर विवाद जारीभारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव जारी है। पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर हमले किए। भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया गया। भारी हथियारों से गोलाबारी की। श्रीनगर से लेकर कई स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मिसाइलों और ड्रोन्स को नष्ट कर दिया। वहीं भारत ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को हवाई प्रक्षेपण, सटीक गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों के जरिए निशाना बनाया।I’d like to clarify a recent comment I made regarding the border situation, which appears to have been misunderstood. That was never my intention, and I would like to set the record straight .
— ATR (@RayuduAmbati) May 9, 2025
In these sensitive times, I stand with our government—under the decisive leadership of…
You may also like
रोज़ ये पाँच योगासन करने से संभोग का आनंद दोगुना हो जाएगा, अभी आजमाएँ ˠ
पाकिस्तान के साथ हुआ शांति समझौता, भारतीय सेना ने कहा Ceasefire का करेंगे पालन लेकिन..
जुबेर और इरफान कैंटोनमेंट इलाके की ले रहे थे फोटो, सेना के जवान ने पकड़ा, पुलिस ने क्या कहा?
India-Pakistan Conflict: चाहे कुछ भी हो! पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डा नष्ट – सोफिया कुरैशी
भारत-पाक टेंशन के बीच साइबर हमलों से कैसे बचें? एमपी पुलिस ने सुरक्षित रहने के सारे उपाय बताएं