नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो उस समय का है जब राहुल गांधी दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचे थे। कांग्रेस के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री राहुल गांधी से बात करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियोकांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से शेयर इस वीडियो का शीर्षक था- 'दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जननायक'। इसी को लेकर यूजर्स ने राहुल गांधी को घेर लिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि ये कैसे जननायक हैं, जो चुनाव हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। डूसू अध्यक्ष ने की राहुल गांधी से बातकांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से 22 मई को दिन में 3.45 बजे राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया। 38 सेकंड के इस वीडियो में राहुल गांधी से डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री बात कर रहे हैं। रौनक खत्री बता रहे हैं कि जैसे ही गर्मी आई तो मटका कैंपेन शुरू किया। इसमें हमने 4 मटके नॉर्थ कैंपस में, 4 साउथ कैंपस और 4 खालसा कॉलेज में हैं। सभी कैंपस हमने बांटे हैं। कांग्रेस ने लिखा- 'जननायक' तो यूजर्स ने उठाए सवालरौनक खत्री ने बताया कि हम मटके में पानी भरकर रखते हैं। जिससे छात्रों को परेशानी नहीं हो। हम यहां आने वालों को पानी पिलाते हैं। फिर डूसू अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद से भी मटके में पानी भरने और फिर पानी पीने की अपील की। राहुल गांधी ने भी रौनक खत्री की बातों को सुना और मटके में पानी डाल दिया। इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए 'जननायक' लिखा, जिस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। देखिए यूजर्स ने कैसे किया रिएक्टकांग्रेस पार्टी के एक्स पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सचिन प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा, 'बधाई हो आज जननायक ने घड़े में पानी डालकर घड़े का किया उद्घाटन'एक और यूजर ने लिखा जननायक- 'कैसे बने, कब बने? 100 चुनाव हारने के बाद या देश को विदेशों में बदनाम करने के बाद।'एक और यूजर्स ने लिखा, 'जन तो बनने दीजिए पहले, नायक तो बाद की बात है'
You may also like
App Growth : एप्पलक्राफ्टन ने शूरू ऐप में किया बड़ा निवेश, ऐप ने पार किया 1 करोड़ इंस्टॉल का आंकड़ा
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर रद्द करने से किया इनकार
घुटनों के दर्द से राहत पाने के आसान उपाय
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की स्थिति पर नई जानकारी
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में ध्वनि प्रदूषण का विवाद