रश्मि खत्री, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित मां मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह अचानक मची भगदड़ में 8 लोगों की जान चली गई। मां मनसा देवी के दर्शन के लिए बस मात्र 25 सीढ़ियां ही बची हुई थी, लेकिन 8 श्रद्धालुओं की जिंदगी इन 25 सीढ़ियों से पहले ही जंग हार गई। इतने लोगों की मौत और घायलों से एक सबक तो मिलता ही है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
मंदिर जाने के दौरान मंदिर से कुछ पहले ही किसी ने तार में करंट होने का हल्ला मचा दिया, जिससे लोग सिहर उठे और तार से बचने के चक्कर में भगदड़ मच गई। सावन के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों की संख्या अभी भी काफी बनी हुई है। रविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के लिए पैदल रास्ते के जरिए श्रद्धालु निकले। 9:15 बजे के आसपास लोग मंदिर से कुल 25 सीढ़ियों से पहले के पास पहुंचे, तभी ज्यादा भीड़ होने पर कुछ लोगों ने तार को पकड़ कर चढ़ना शुरू किया। इसी दौरान किसी ने तार से करंट आने की बात कहते हुए भागने लगे। लोगों ने आव देखा न ताव और भागना शुरू कर दिया।
पुलिस का कहना है कि करंट फैलने की बात अफवाह है। भगदड़ मचने से श्रद्धालु जहां तहां गिरे नजर आए। 10:00 बजे के समय लोगों को रेस्क्यू किया गया। 35 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मनसा देवी मंदिर के पास मची भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
धामी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान किया
शाम के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि यह घटना मंदिर परिसर में नहीं हुई है, बल्कि मंदिर से कुछ दूरी पर हुई है। रविवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी। रास्ते में फिसलन होने के कारण श्रद्धालुओं में करंट लगने की अफवाह फैली और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Video
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये देगा
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, जबकि घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।
योगी यूपी के मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये देंगे
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को यूपी सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योगी ने कहा कि हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है।
यूपी से 8, बिहार से 1, उत्तराखंड 1 मरने वाले
मनसा देवी भगदड़ में जाने गंवाने वालों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोग है। इस हादसे में यूपी के 6 लोगों की जान गई है, जिसमें बदायूं पति राम भरोसे, उनकी पत्नी शांति, बारांबकी के वकील, रामपुर के विशाल और विक्की, बरेली के आरुष शामिल हैं। वहीं, उत्तराखंड के 1 और बिहार के 1 लोगों की जान गई है।
मृतकों की लिस्ट
मंदिर जाने के दौरान मंदिर से कुछ पहले ही किसी ने तार में करंट होने का हल्ला मचा दिया, जिससे लोग सिहर उठे और तार से बचने के चक्कर में भगदड़ मच गई। सावन के चलते हरिद्वार में शिव भक्तों की संख्या अभी भी काफी बनी हुई है। रविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के लिए पैदल रास्ते के जरिए श्रद्धालु निकले। 9:15 बजे के आसपास लोग मंदिर से कुल 25 सीढ़ियों से पहले के पास पहुंचे, तभी ज्यादा भीड़ होने पर कुछ लोगों ने तार को पकड़ कर चढ़ना शुरू किया। इसी दौरान किसी ने तार से करंट आने की बात कहते हुए भागने लगे। लोगों ने आव देखा न ताव और भागना शुरू कर दिया।
पुलिस का कहना है कि करंट फैलने की बात अफवाह है। भगदड़ मचने से श्रद्धालु जहां तहां गिरे नजर आए। 10:00 बजे के समय लोगों को रेस्क्यू किया गया। 35 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मनसा देवी मंदिर के पास मची भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
धामी ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान किया
शाम के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया कि यह घटना मंदिर परिसर में नहीं हुई है, बल्कि मंदिर से कुछ दूरी पर हुई है। रविवार होने की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी। रास्ते में फिसलन होने के कारण श्रद्धालुओं में करंट लगने की अफवाह फैली और भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
Video
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट मृतक परिवारों को 5-5 लाख रुपये देगा
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, जबकि घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।
योगी यूपी के मृतक परिजनों को 2-2 लाख रुपये देंगे
हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को यूपी सरकार द्वारा 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योगी ने कहा कि हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है।
यूपी से 8, बिहार से 1, उत्तराखंड 1 मरने वाले
मनसा देवी भगदड़ में जाने गंवाने वालों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लोग है। इस हादसे में यूपी के 6 लोगों की जान गई है, जिसमें बदायूं पति राम भरोसे, उनकी पत्नी शांति, बारांबकी के वकील, रामपुर के विशाल और विक्की, बरेली के आरुष शामिल हैं। वहीं, उत्तराखंड के 1 और बिहार के 1 लोगों की जान गई है।
मृतकों की लिस्ट

You may also like
9 साल बिना टेंशन चलने वाला e-स्कूटर लॉन्च, 1 हजार में बुकिंग, खरीद सकेंगे चुनिंदा लोग
मौलाना साजिद रशीदी अपने बयान पर कायम, बोले- 'मैंने आतंकवादी हमला नहीं किया'
उसने मेरा जेंडरˈ चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
सेना का श्रीनगर में ऑपरेशन 'महादेव', लश्कर के तीन शीर्ष आतंकी ढेर
प्रधानमंत्री मोदी से असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने की मुलाकात