शख्स बाइक उठाता है लेकिन तभी उसे एहसास होता है कि ट्रेन उसकी तरफ आ रही है तो वह खुद को बचाने के लिए भागता कि तब तक काफी देर हो जाती है और ट्रेन उसे काटकर आगे बढ़ जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप उठे।
रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
यह वीडियो @GreaterNoidaW नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा। क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गई युवक की बाइक। पोस्ट पर रेलवे सेवा की ओर से @drmncrald (डीआरएम प्रायगराज को टैग करते हुए जवाब दिया गया - संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार शाम करीब 3 बजे दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास घटी। जहां एक शख्स फाटक पार करने के लिए तेज स्पीड में बाइक से पहुंचता है। वह जल्द से जल्द पटरी पार करना चाहता है। इसलिए बाइक की स्पीड बढ़ा देता है। लेकिन सड़क पर बजरी-मिट्टी होने की वजह से वह बाइक समेत फिसलकर सीधा ट्रैक पर गिर जाता है। फिर वह तुरंत खड़ा होता है और बाइक को उठाने लगता है। लेकिन तब तक ट्रेन आ जाती है। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ट्रैक छोड़कर आगे की ओर भागने लगता है। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाता है।
बेहद दर्दनाक, जल्दबाजी क्यों करनी..इस घटना पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- बेहद दर्दनाक ..जल्दबाजी क्यों करनी.. और जब बाइक गिर गई थी और ट्रेन आ रही थी तब बाइक छोड़कर दूर हट जाना चाहिए था। दूसरे ने कहा- गरीब आदमी मौत से कहां डरता है सोचा बाइक को बचा लेता हूं। इसी तरह कुछ ने लिखा - बिना फाटक वाले रेलवे लाइन कब तक...। तो कुछ ने लिखा कि मिट्टी की वजह से गिर गया। वैसे इस घटना पर आपका क्या कहना है?
युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 साल थी। दादरी RPF इंस्पेक्टर सुशील वर्मा ने बताया- एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस की मदद से युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा 🚨
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) October 13, 2025
क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गई युवक की बाइक। pic.twitter.com/EeGfpywQn4
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट