दिल्ली मेट्रो से आने वाले वायरल वीडियो में अक्सर किसी न किसी बात पर पैसेंजर्स में विवाद होता रहता है। लेकिन इस बार एक पैसेंजर ने DMRC से ऐसा सवाल पूछा है, जिसका जवाब DMRC ने तो दिया ही है। लेकिन यूजर्स ने भी उसकी पोस्ट पर जमकर कमेंट किया है। दरअसल, कर्नाटक के शख्स ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि आखिरी मेट्रो के टिकट पर कन्नड़ भाषा क्यों नहीं है?
जिसके जवाब में कमेंट सेक्शन DMRC के साथ-साथ आम लोग भी आ गए और अब बंदे के सवाल का जमकर जवाब दे रहे हैं। वैसे बताते चले कि अंग्रेजी एक यूनिवर्सल भाषा मानी जाती है, जो सबको आती होगी ऐसा माना जाता है! ऐसे में अगर दूसरे राज्यों में लोगों को भाषा संबंधी परेशानियां आती है तो वह बात करने के लिए अंग्रेजी का उपयोग करते हैं।
कन्नड़ में टिकट क्यों नहीं है?नूथन नाम के यूजर ने अपनी X पोस्ट में क्या लिखा है। इसे जानने से पहले आपको बताते चले कि दिल्ली मेट्रो में चाहे आप मोबाइल ऐप यूज करें या वेंडिंग मशीन, उससे आने वाला QR टिकट पर लिखी जानकारी अंग्रेजी में होती है। हालांकि, कुछ टिकट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं होती है। ऐसे में टिकट पर किसी तीसरी भाषा का न होना, कोई नई बात नहीं है। लेकिन इंटरनेट यूजर को इसी बात से आपत्ति हो गई है और उसने X पर पोस्ट लिखकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। जिस पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बंदे की पोस्ट इस कदर वायरल हुई कि खबर लिखें जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि पोस्ट को 2 हजार यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट आए है। @nuthannnnnn नाम के यूजर ने X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- मैं #DelhiMetro में सफर कर रहा था और इन लोगों ने अपने टिकट में #कन्नड़ नहीं लिखा है। यह बेशर्मी भरा व्यवहार है और देश के प्रति अनादर है। @OfficialDMRC तत्काल प्रभाव से कन्नड़ सेवाएं प्रदान करें।
तो तुम क्या चाहते हो?
ये रहा टिकट… @PMadiwaalr ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक टिकट की फोटो पोस्ट की है, जिसमें दिल्ली मेट्रो की टिकट पर अंग्रेजी में लिखा हुआ है। @OfficialDMRC ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- नमस्ते। किसी भी असुविधा के लिए खेद है। कृपया हमारी वेबसाइट पर लिखें और आपको आई समस्या के बारे में विस्तार से बताएं।
जिसके जवाब में कमेंट सेक्शन DMRC के साथ-साथ आम लोग भी आ गए और अब बंदे के सवाल का जमकर जवाब दे रहे हैं। वैसे बताते चले कि अंग्रेजी एक यूनिवर्सल भाषा मानी जाती है, जो सबको आती होगी ऐसा माना जाता है! ऐसे में अगर दूसरे राज्यों में लोगों को भाषा संबंधी परेशानियां आती है तो वह बात करने के लिए अंग्रेजी का उपयोग करते हैं।
कन्नड़ में टिकट क्यों नहीं है?नूथन नाम के यूजर ने अपनी X पोस्ट में क्या लिखा है। इसे जानने से पहले आपको बताते चले कि दिल्ली मेट्रो में चाहे आप मोबाइल ऐप यूज करें या वेंडिंग मशीन, उससे आने वाला QR टिकट पर लिखी जानकारी अंग्रेजी में होती है। हालांकि, कुछ टिकट में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं होती है। ऐसे में टिकट पर किसी तीसरी भाषा का न होना, कोई नई बात नहीं है। लेकिन इंटरनेट यूजर को इसी बात से आपत्ति हो गई है और उसने X पर पोस्ट लिखकर अपना आक्रोश जाहिर किया है। जिस पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बंदे की पोस्ट इस कदर वायरल हुई कि खबर लिखें जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि पोस्ट को 2 हजार यूजर्स ने लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर 200 से ज्यादा कमेंट आए है। @nuthannnnnn नाम के यूजर ने X पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- मैं #DelhiMetro में सफर कर रहा था और इन लोगों ने अपने टिकट में #कन्नड़ नहीं लिखा है। यह बेशर्मी भरा व्यवहार है और देश के प्रति अनादर है। @OfficialDMRC तत्काल प्रभाव से कन्नड़ सेवाएं प्रदान करें।
तो तुम क्या चाहते हो?
यूजर्स कमेंट सेक्शन में आकर कन्नड़ को लेकर छिड़ी इस बहस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तो आप चाहते हैं कि दिल्ली मेट्रो अपनी टिकट पर सभी भारतीय भाषाओं में प्रिंट करे? क्या आप सीरीयस हैं? सबसे पहले उन गुंडों को ठीक करें जो BLR मेट्रो स्टेशन के नाम पर हिंदी में कालिख पोत रहे थे, जिस पर CM ने कुछ नहीं किया!
दूसरे यूजर ने कहा कि दोस्तों शांत हो जाओ, यह इस समय हमें डिवाइड करने की कोशिश है। अगर आप बैंगलोर के लिए पूछते हैं तो आप दिल्ली मेट्रो में कन्नड़ की उम्मीद कैसे कर सकते हैं @OfficialBMRCL इसमें तर्क है। कुछ पैसे वाले बेवकूफ हमारे कन्नड़ और कर्नाटक का इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रचार के लिए करने की कोशिश कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने बंदे को टिकट को ऊपर नीचे और दाएं-बाएं देखने को कहा है।
ये रहा टिकट… @PMadiwaalr ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक टिकट की फोटो पोस्ट की है, जिसमें दिल्ली मेट्रो की टिकट पर अंग्रेजी में लिखा हुआ है। @OfficialDMRC ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- नमस्ते। किसी भी असुविधा के लिए खेद है। कृपया हमारी वेबसाइट पर लिखें और आपको आई समस्या के बारे में विस्तार से बताएं।
You may also like
कार में म्यूजिक बजाकर 3 घंटे तक जबरदस्ती, शरीर पर चोट के 12 निशान! डरा देगी वेलकम गर्ल केस की इनसाइड स्टोरी
अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट और 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान ही नहीं चीन को भी झटका
दैनिक राशिफल 13 मई : माँ लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा, आने वाले 21 दिनों में बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम
Retail Inflation : महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आ गई खुदरा महंगाई, अप्रैल में रही 3.16%
बिहार कांग्रेस प्रदेश भर में 'न्याय संवाद' का करेगी आयोजन, राहुल गांधी 15 मई को दरभंगा से करेंगे शुरुआत