Next Story
Newszop

दुल्हन को देख खूब मुस्कुराए थे गौतम गंभीर, नारंगी लहंगे में सजीं नताशा से नहीं हटी नजर, दिल जीत लेंगी शादी की तस्वीरें

Send Push
शानदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। एक वक्त था, जब मैदान में गंभीर का बल्ला चलता था, स्टेडियम में बैठे फैंस बहुत कुछ होते थे। 43 साल के हो चुके इस खिलाड़ी की अब भी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। और, जब वह अपनी वाइफ के साथ स्टाइल में नजर आते हैं हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी 28 अक्तूबर 2011 हो चुकी थी। शादी को लंबा वक्त बीतने के बाद भी दोनों में प्यार और परफेक्ट केमिस्ट्री देखने को मिलती है। ऐसे में फैंस को इनके शादी के फोटो देखने का एक्साइटमेंट जरूर होगा। ऐसे में हम आपको गंभीर और नताशा का वेडिंग लुक दिखा रहे हैं, 13 साल पहले दुल्हन बनीं नताशा का ब्राइडल लुक काफी इंप्रेसिव है। गौतम और नताशा का वेडिंग लुक 13 साल पहले शादी के दिन गौतम गंभीर की दुल्हन बनने के लिए नताशा ट्रेंड से हटकर ब्राइडल लहंगे का सिलेक्शन किया था। जब ज्यादातर दुल्हन लाल जोड़ा पहनती थी, जब उन्होंने गोल्डन और ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था। गौतम ने भी ब्राइड को मैच करने के लिए सफेद कुर्ता पजामा के साथ ऑरेंज पट्टी वाला दुपट्टा स्टाइल किया था। मैचिंग अटायर दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। नताशा जैन का दुल्हन वाला अवतारअब नताशा जैन के ब्राइडल लहंगे की डिटेलिंग की बात करें तो यह ऑरेंज लहंगे पर खूबसूरत गोल्डन कढ़ाई की गई है। इंट्रीकेट फ्लावर एंब्रॉयडरी से वेस्ट पार्ट पर खूबसूरत बेल्ट बनाया गया है। छोटी बाजू वाले ब्लाउज की नेकलाइन और हेमलाइन पर भी इसी तरह की कढ़ाई की गई है। जबकि नेट फैब्रिक के दुपट्टे की बॉर्डन को भी खूबसूरत कढ़ाई से हैवी लुक दिया गया है। जब हसीना ने दुपट्टे को घूंघट की तरह डाला तो उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ गई। गौतम-नताशा की शादी की तस्वीरें
जूलरी ने खूबसूरती में लगाए चार-चांदनताशा के लहंगे की तरह ही उनकी जूलरी काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। उन्होने हैवी चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांगटीका और चूड़ियों के साथ कंगन भी पहने थे। जहां एक ओर कलीरें वेडिंग लुक को कंप्लीट कर रहे थे तो वहीं खूबसूरत कमरबंद टीजिंग एलिमेंट एड कर रहा था। जबकि मिनिमल मेकअप की वजह से फेस पर आ रहा नेचुरल ग्लो हसीना का एलिगेंट दिखाने में मदद कर रहा था। इसलिए हसीना 13 साल पुराना वेडिंग आजकल की ब्राइडल पर भारी पड़ जाता है।
Loving Newspoint? Download the app now