नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच अब तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की तरफ से की जा रही नापाक कोशिशों के जवाब में भारत ने उसके चार एयरबेस पर हमला किया है। सूत्रों के अनुसार, भारत ने ड्रोन लॉन्च पैड साइटों को भी नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर में गोलाबारी की, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी खबरें भी वायरल हो रही हैं। सरकार की तरफ से आगाह किया गया है कि ऐसी खबरों से सावधान रहें। पंजाब के जालंधर में ड्रोन हमले का दावासोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए गुप्ता जी खेती वाले नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'जालंधर में हमारी फैक्टरी के बाहर ड्रोन गिरा दिया गया।' इसी तरह का दावा राहुल झा नाम के हैंडल से भी किया गया है। देखिए ट्वीट-
क्या है सच?प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की तरफ से इस वीडियो को फर्जी बताया गया है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जालंधर से ड्रोन हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो खेत में लगी हुई आग का है। वीडियो में समय 7:39 PM है, जबकि ड्रोन हमला बाद में शुरू हुआ। इस वीडियो को शेयर न करें।' देखिए पीआईबी का ट्वीट- भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने का दावापाकिस्तान से चलाए जा रहे एक एक्स हैंडल से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तान में उस समय पकड़ लिया गया जब वह जेट से कूद रही थीं, उनका एक वीडियो भी है। देखिए ट्वीट-
फर्जी है ये खबरपीआईबी ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है कि यह दावा फर्जी है। अपने ट्वीट में पीआईबी ने कहा, 'भारतीय महिला वायुसेना पायलट को नहीं पकड़ा गया है। देखिए पीआईबी का जवाब- लोकेशन सर्विस बंद करने का दावासोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से मोबाइल में लोकेशन सर्विस बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि लोकेशन सर्विस का इस्तेमाल ड्रोन हमले के लिए किया जा सकता है, इसलिए इसे बंद रखें। देखिए पोस्ट-
सरकार ने बताया फर्जी दावापीआईबी ने ट्वीट कर कहा है कि यह दावा फर्जी है। अपने ट्वीट में पीआईबी ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। देखिए पीआईबी का ट्वीट-
You may also like
रिलायंस पावर का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 1 प्रतिशत घटा
मप्र के इंदौर में स्थापित होगी स्वामी विवेकानंद की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा
गुरुग्राम: घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका काबू,गहने बरामद
मुख्यमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक: सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और भ्रष्टाचार पर दिए कड़े निर्देश
ट्रेन से महिला का 15 लाख के जेवरात से भरा बैग चोरी