Education
Next Story
Newszop

सर्जन, IT मैनेजर...अमेरिका की टॉप 10 जॉब्स क्या हैं, जिसमें मिलती है करोड़ों में सैलरी?

Send Push
US Best Paying Jobs For Indians: अमेरिका अपनी क्वालिटी एजुकेशन की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। भले ही यहां पढ़ाई बहुत ज्यादा महंगी हो, लेकिन विदेश से आने वाले छात्रों की तादाद में साल दर साल इजाफा हो रहा है। इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी कंपनियों में मिलने वाली सैलरी है। अमेरिका में लगभग हर सेक्टर में काम करने पर आप भारतीय रुपये में लाखों की कमाई कर सकते हैं। अगर आप किसी टॉप प्रोफेशन में हैं तो फिर आपकी सैलरी करोड़ों में भी हो सकती है।यही वजह है कि दुनियाभर से लोग अमेरिका में काम करने आना चाहते हैं। अमेरिका में सैलरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां औसतन सलाना सैलरी 64 हजार डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 53 लाख रुपये होती है। ऐसे में जाहिर तौर पर अमेरिका में नौकरी करने का लोगों को फायदा नजर आता है। हालांकि, अमेरिका में कुछ सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां भी हैं, जिसमें पैकेज करोड़ों में है। आइए ऐसी ही टॉप 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों के बारे में जानते हैं। अमेरिका की टॉप 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां एनेस्थेसियोलॉजिस्ट: ये वो डॉक्टर होते हैं, जो रोगी को दर्द रहित सर्जरी या ऑपरेशन करने के लिए तैयार करते हैं। एनेस्थेटिस्ट को पता होता है कि मरीजों को कब एनेस्थीसिया नामक दवा देनी है। इस काम में औसतन सलाना सैलरी 2,39,200 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) है। प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ: प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ (ओबीजीएनवाई) वो डॉक्टर हैं, जो गर्भवती महिलाओं और उनके अजन्मे बच्चों का इलाज करते हैं। उनका काम महिला की देखभाल करना भी होता है। अमेरिका में एक ओबीजीएनवाई की औसतन सलाना सैलरी 2,39,200 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) है। ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन: ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन उन बीमारियों का इलाज करते हैं, जो आमतौर पर मुंह, जबड़े, चेहरे और गर्दन से जुड़ी होती हैं। इन्हें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है। अगर सलाना सैलरी की बात करें तो ये 2,39,200 डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) है। मनोचिकित्सक: अमेरिका में मनोचिकित्सकों को काफी ज्यादा सम्मानित डॉक्टर माना जाता है। मनोचिकित्सक ना सिर्फ मानसिक रोगियों का इलाज करते हैं, बल्कि जरूर पड़ने पर उन्हें थेरेपी सेशन भी देते हैं। मनोचिकित्सक की सलाना सैलरी 2,26,880 डॉलर (लगभग 1.9 करोड़ रुपये) है। नर्स एनेस्थेटिस्ट: अमेरिका की सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक नर्स एनेस्थेटिस्ट की नौकरी भी है। नर्स एनेस्थेटिस्ट वह नर्स होती हैं, जो मरीजों को उनकी स्थिति के आधार पर एनेस्थीसिया दे सकती है। इस काम के लिए सलाना सैलरी 2,03,090 डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रुपये) है। बाल रोग विशेषज्ञ: बच्चों की देखभाल और उनके इलाज करने वाले डॉक्टर को बाल रोग विशेषज्ञ कहा जाता है। अमेरिका में बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों की बीमारियों का इलाज करता है और उन्हें दवा देता है। यहां एक बाल रोग विशेषज्ञ की सलाना सैलरी 1,90,350 (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) है। ऑर्थोडॉन्टिस्ट: ऑर्थोडॉन्टिस्ट भी अमेरिका में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक है। ऑर्थोडॉन्टिस्ट वह डॉक्टर होता है, जो टेढ़े-मेढ़े या ओवरलैप हुए दांतों को ठीक करता है। अमेरिका में ऑर्थोडॉन्टिस्ट की सैलरी 1,74,360 डॉलर (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) है। आईटी मैनेजर: अमेरिका में ज्यादातर आईटी कंपनियों में आईटी मैनेजर्स की भर्ती की जाती है। इनका काम मुख्त तौर पर आईटी डिपार्टमेंट को मैनेज करना और हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर से संबंधित काम को देखना होता है। एक आईटी मैनेजर की सलाना सैलरी 1,64,070 डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) है। डेंटिस्ट: मेडिकल की एक अन्य फील्ड जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है, वो है डेंटिस्ट। इनका काम दांतों और मसूड़ों की समस्या का समाधान करना है। ये दांतों की बीमारियों के लिए दवाएं भी लिखते हैं। अमेरिका में डेंटिस्ट सलाना 1,55,040 डॉलर (लगभग 1.2 करोड़ रुपये) कमाते हैं। पोडियाट्रिस्ट: पोडियाट्रिस्ट वो डॉक्टर होता है, जो पैर और टखने से संबंधित समस्याओं का इलाज करता है। वे पैर या टखने में फ्रैक्चर और मोच, नाखून में गड़बड़ी, गठिया, एड़ी में दर्द, मॉर्टन न्यूरॉन्स जैसी बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। पोडियाट्रिस्ट की सलाना सैलरी 1,48,720 डॉलर (1.2 करोड़) है।
Loving Newspoint? Download the app now