मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध किया। इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस राज्य में झूठ के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाने में दर्ज प्रकरण के बारे में कही।
अशोकनगर जाते वक्त नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है, जब जब हमारा कार्यकर्ता अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, तब बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करती है और झूठे मामले दर्ज कर दिए जाते हैं। कांग्रेस की यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य की स्थिति को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के अंदर लोकतंत्र से जीतकर सरकार बनाएं और लोकतांत्रिक व्यवस्था के हिसाब से रहें। अगर झूठे मुकदमे दर्ज कर इस प्रकार से लड़ना है तो कांग्रेस पार्टी लड़ाई के लिए तैयार है।
दरअसल अशोकनगर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक प्रकरण दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को बरगलाया और उससे झूठा बयान दिलाया। इस बयान में कहा गया था कि पीड़ित को मानव मल खिलाया गया और उसकी शिकायत पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन, बाद में पुलिस ने दावा किया कि उस व्यक्ति ने शपथ पत्र देकर कहा कि पटवारी ने उससे प्रलोभन देकर यह बयान दिलाया है।
मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी अन्य नेताओं के साथ आज गिरफ्तारी देने पहुंचे। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अशोकनगर पहुंचे हैं और वे पटवारी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राज्य में सरकार और प्रशासन के अधिकारी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने में लगे हैं।
You may also like
IND vs ENG: पूरी सीरीज में टीम को पानी पिलाता रहा... अब टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
Bihar Election 2025: 'बाद में भी दे सकते हैं डॉक्यूमेंट्स…', बिहार में विपक्ष के जबरदस्त दबाव के बाद बैकफुट पर आया चुनाव आयोग
बिहार का अपहरण उद्योग: कैसे एक संगठित अपराध ने बदली राज्य की तस्वीर?
ठग बेहराम: भारत के सबसे कुख्यात सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : आबकारी मंत्री