छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा एक बार फिर सामने आई है। प्रदेश के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के सिरसेटी गांव का है।
सिरसेटी गांव में दहशतपुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि घटना से जुड़ा विस्तृत विवरण जांच के बाद साझा किया जाएगा।
इस साल बढ़ी नक्सली हिंसासुकमा समेत पूरे बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। सिर्फ इस साल की बात करें तो बस्तर क्षेत्र के 7 जिलों में अब तक करीब 35 लोगों की जान नक्सली हिंसा में जा चुकी है।
बीते हफ्ते भी इसी तरह की घटनाएं हुई थीं29 अगस्त: बीजापुर में नक्सलियों ने एक ‘शिक्षादूत’ (सरकारी स्कूलों में अस्थायी अतिथि शिक्षक) का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी।
-
27 अगस्त: सुकमा जिले में भी एक अन्य ‘शिक्षादूत’ की हत्या की गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
सुकमा और बस्तर क्षेत्र को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों और शिक्षकों को निशाना बनाए जाने से आम लोगों में डर का माहौल गहरा रहा है।
You may also like
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएँ ख़ारिज
मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, चाय वाला और अब मां की गाली... कैसे विपक्ष पीएम मोदी को दे देता है अचूक हथियार?
गोरखपुर: मंदिर में आरती कर रही महिला पर मांस के टुकड़े फेंके, माहौल खराब करने की कोशिश
Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला
नोएडा में आबकारी विभाग का अल्टीमेटम: 21 साल से कम उम्र वालों को शराब परोसने पर सख्ती, बार लाइसेंस होगा रद्द