कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को पार्टी के झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ रांची में चुनावी रणनीति पर मंथन किया। पार्टी के इस ‘संवाद’ कार्यक्रम के बाद वेणुगोपाल ने दावा किया कि राज्य में अगले पांच साल के लिए एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है।
उन्होंने कहा कि राज्य में हमारा गठबंधन बेहद मजबूत स्थिति में है और हर क्षेत्र में जनता का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है। रांची के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि हमें बूथ से लेकर जिला, राज्य और केंद्रीय स्तर पर समन्वय बनाकर चुनावी अभियान चलाना है। सरकार ने पिछले पांच साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उससे जन-जन को अवगत कराना है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमें भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी नीतियों से भी जनता को आगाह करना है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पार्टी की ओर से चलाए जाने वाले प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों की साजिशों पर भी नजर रखनी है और उनके किसी भी तरह के गलत मंसूबे को कामयाब नहीं होने देना है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने नेताओं-कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह के साथ चुनावी अभियान में जुटने की अपील की।
In Ranchi today, held in-depth discussions with Jharkhand in-charge AICC GS Sh Ghulam Ahmad Mir ji, JPCC President Sh. Keshav Mahto Kamlesh ji, CLP Leader Rameswar Oraon ji, other senior leaders, including AICC Lok Sabha and Assembly Observers and Coordinators. We took stock of… pic.twitter.com/96Xj0ASYfp
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) November 1, 2024
कार्यक्रम में गठबंधन की पार्टियों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार की रूपरेखा और स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभाओं की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के आए प्रतिनिधियों ने एक-एक सीट के जमीनी हालात पर चर्चा की।
संवाद के दौरान कुछ नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर असंतोष जाहिर किया और अपनी उपेक्षा को लेकर हंगामा भी किया। इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ बाहरी लोग घुस आए थे, जिन्होंने हंगामा करने की कोशिश की। उन्होंने दावा कि पार्टी के तमाम नेता-कार्यकर्ता एकजुट हैं और उनमें किसी तरह का मतभेद नहीं है।
बता दें कि पार्टी इंडिया ब्लॉक के तहत कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि, कांग्रेस की दो सीटों छतरपुर और विश्रामपुर में राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इन दोनों सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
उम्मीदवारी वापस लेंगे बागी उम्मीदवार : रामदास आठवले
ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
मप्रः हाथियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, उच्च स्तरीय दल उमरिया भेजने के दिए निर्देश
अगर शिद्दत से काम किया जाए, तो प्रदूषण कम किया जा सकता है : वीरेंद्र सचदेवा
अरविंद सावंत के खिलाफ कार्रवाई की जाए, गिरफ्तारी होनी चाहिए : किरण पावस्कर