लाइव हिंदी खबर :- इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विवाद खडा हो गया हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर में एक होटल की खिड़की के पास नेतन्याहू बैठे नजर आए। बताया जा रहा है कि यह फोटो सामने वाली इमारत से ली गई। नेतन्याहू जिस खिडकी के पीछे बैठे थे।
उसका शीशा बुलेट प्रूफ नहीं बताया जा रहा और ना ही उसमें कोई शटर लगा हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तस्वीर को इजरायली सेना के रिटायर्ड कर्नल रोनेन कोहेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। कोहेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री खुले में बैठे रहे, यह स्नाइपर या हथियारों की गोलाबारी के लिए बड़ा खतरा था।
बताया जा रहा है कि यह बैठक न्यूयॉर्क के लोव्स रीजेंसी होटल में हुई थी, जहां पर नेतन्याहू अपने सलाहकारों के साथ UN महासभा में भाषण और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाले समझौते पर चर्चा कर रहे थे|
You may also like
पथरी को मक्खन की तरह पिघला देगा` ये जूस, राजीव दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
क्या विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने की सगाई?
गाय के कत्ल से बनाई जाती है` सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम की ट्रेनिंग सेशन में हड़कंप, ग्राउंड में घुसा सांप
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए` के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में