मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हल्की गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली नुकसान में रहे, जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक और वित्तीय सेवाओं से जुड़े शेयरों में बिकवाली हावी रही। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि तकनीकी दृष्टि से निफ्टी में एक सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला, जिससे निवेशकों की अनिश्चितता साफ झलकती है।
सेंसेक्स 82,000 के आसपास स्थिर रहा, वहीं निफ्टी 25,000 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर, डॉलर के मुकाबले रुपया थोड़ी मजबूती के साथ बंद हुआ, जिसका लाभ आईटी और निर्यात केंद्रित कंपनियों को मिला।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद, एफआईआई और डीआईआई दोनों की ओर से बिकवाली ने घरेलू धारणा को कमजोर किया। फिलहाल बाजार की नजर प्रमुख तकनीकी स्तरों और वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर टिकी हुई है।
तकनीकी दृष्टिकोण और विश्लेषण
तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर 'बियरिश कैंडल' बनाते हुए एक सीमित दायरे में कारोबार किया। यह इस बात का संकेत है कि बाजार फिलहाल एक स्पष्ट दिशा तय नहीं कर पा रहा है। विश्लेषकों के अनुसार, जब तक निफ्टी 25,100–25,235 के प्रतिरोध को decisively पार नहीं करता, तब तक मजबूती की उम्मीद सीमित रहेगी। नीचे की तरफ 24,800 का स्तर महत्वपूर्ण समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
विशेषज्ञ की राय
चॉइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने ने बताया, “निफ्टी ने पूरे सत्र में एक संकीर्ण दायरे में कारोबार किया। इससे साफ होता है कि निवेशकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है। यदि निफ्टी 25,235 के ऊपर ब्रेकआउट करता है, तो वह सीधे 25,500–25,743 के स्तर तक जा सकता है।”
रुपये में मजबूती
करेंसी मार्केट में आज कुछ राहत की खबर रही। भारतीय रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 85.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का मानना है कि रुपये में यह सुधार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी के चलते आया है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में टाटा स्टील, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एलएंडटी, आईटीसी जैसे शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट देखने को मिली।
वैश्विक संकेत
एशियाई बाजारों में हांगकांग, जापान, चीन, बैंकॉक और सोल में हरे निशान में कारोबार हुआ, जिससे उम्मीद जगी कि वैश्विक निवेशकों का भरोसा बरकरार है। दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में पिछला कारोबारी दिन सकारात्मक रहा—डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक सभी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
एफआईआई और डीआईआई गतिविधि
संस्थागत निवेशकों की बात करें तो दोनों—विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार में बिकवाली की। एनएसई के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने 525.95 करोड़ रुपये, जबकि डीआईआई ने 237.93 करोड़ रुपये की इक्विटी बिकवाली की। यह दर्शाता है कि बाजार में फिलहाल निवेशकों की धारणा सतर्क बनी हुई है।
You may also like
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI की घोषणा, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून को लेकर तीखी बहस, सरकार कल रखेगी पक्ष
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी: मनी लॉन्ड्रिंग में जमानत के लिए 1 साल की जेल ज़रूरी नहीं
घरेलू हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 6 हफ्ते में सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने का आदेश
न्यू OTT रिलीज: कहीं जुड़वां बहनों की मजेदार दुनिया, तो कहीं डॉक्टर की कहानी, इस हफ्ते 9 नई सीरीज और फिल्में