बिहार के बख्तियारपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां पुलिस ने मंगलवार को एक दिव्यांग युवक धीरज कुमार (25) की हत्या का राज़ पूरी तरह से खोल दिया। हैरान करने वाली बात ये है कि इस हत्याकांड के पीछे किसी और का नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शालू कुमारी (22) का हाथ है। शादी के सात फेरों की कसमें तोड़ते हुए पत्नी ने अपने ही चचेरे देवर के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रची। वजह सिर्फ इतनी थी कि वह देवर से शादी करना चाहती थी और पति उसके रास्ते का रोड़ा बन गया था।
चौंकाने वाला खुलासा: प्यार में अंधी पत्नी ने की पति की सुपारी किलिंग की प्लानिंग
पुलिस पूछताछ में जब पत्नी शालू ने अपना जुर्म कबूल किया, तो अफसर भी दंग रह गए। उसने बताया कि वह काफी समय से अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम संबंध में थी और दोनों मिलकर पति धीरज को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर 2 लाख 43 हजार रुपये कैश और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो इस खौफनाक साजिश का हिस्सा थे।
जमीन बिक्री के 9 लाख रुपए भी बने हत्या की वजह
बख्तियारपुर के रबाईच निवासी स्व. धर्मनाथ सिंह उर्फ बंठू सिंह के बेटे धीरज कुमार का शव सोमवार को धोबा नदी के किनारे मिला था। जांच के लिए गठित विशेष टीम को शुरू से ही पत्नी पर शक हुआ, क्योंकि पति के गायब होने के बावजूद उसने थाने में इसकी सूचना नहीं दी। जब गहराई से जांच हुई तो सामने आया कि मृतक की पत्नी और चचेरा देवर दो साल से रिश्ते में थे। कुछ दिन पहले ही धीरज ने 9 लाख रुपए में एक जमीन बेची थी, और उन पैसों पर दोनों की नज़र थी।
धोखे से बुलाया पुल पर और कर दी निर्मम हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला ने देवर के साथ मिलकर धोखे से धीरज को धोबा पुल पर बुलाया, जहां पहले से तैनात शूटर ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। घटनास्थल से खून के धब्बे और अन्य सबूत भी बरामद हुए हैं। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा के अनुसार, इस पूरी वारदात में कुल पांच अपराधी शामिल थे। फिलहाल पत्नी को जेल भेजा जा चुका है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
You may also like
श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
हिंदी को लेकर कोई विवाद नहीं : प्रियंका चतुर्वेदी
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के दम पर 99 रन से श्रीलंका ने जीता मुकाबला, निर्णायक मैच में बांग्लादेश हुआ शर्मसार
सरिस्का के मुद्दे पर गरमाई राजनीति! अलवर में जिला परिषद की बैठक में गायब रहे SP और DM, नेता प्रतिपक्ष ने किया बहिष्कार