नैनीताल के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दिल्ली से आए पर्यटकों को लेकर लौट रही एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत सभी 16 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है।
कैंची धाम से लौट रहे थे श्रद्धालु
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर इलाके से आए पर्यटकों का एक दल शनिवार को बाबा नीब करौरी के प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में दर्शन करने गया था। रात को दर्शन के बाद सभी लोग टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही वाहन ज्योलीकोट के समीप दोगांव क्षेत्र के मटियाली बैंड तक पहुंचा, चालक का नियंत्रण अचानक वाहन से हट गया और ट्रैवलर गहरी खाई में गिर पड़ी।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
रात का समय होने के कारण हादसे के बाद जोरदार चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और लगभग दो घंटे तक चला यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
घायलों को खाई से निकालने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बड़ी मदद की। सभी 16 घायलों को सावधानीपूर्वक ऊपर लाकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, घायलों में बदरपुर निवासी गौरव बंसल और एक अन्य पर्यटक की हालत नाजुक है। डॉक्टरों की टीम दोनों की करीबी निगरानी में इलाज कर रही है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की वजह तेज रफ्तार और सड़क पर फिसलन मानी जा रही है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि पहाड़ी सड़कों पर विशेष सतर्कता बरतें और रात में यात्रा से बचें।





