लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ में जब मंच पर कवि कुमार विश्वास कविता पाठ के लिए पहुंचे, तो शब्दों से जैसे एक नई ऊर्जा और भावनात्मक लहर दौड़ गई। इस मौके पर उन्होंने सिर्फ कविता नहीं पढ़ी, बल्कि महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर एक गंभीर लेकिन संवेदनशील प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें उनका दिल की गहराई से निकला संदेश साफ झलकता था।
पत्रकारों से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, "भाषा नफरत नहीं, बल्कि प्रेम फैलाने का माध्यम है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां हिंदी है और मेरी मौसियां मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ हैं। ये सभी भाषाएं बहुत समृद्ध हैं।" उनकी इस तुलना ने माहौल को भावुक और सोचने पर मजबूर कर देने वाला बना दिया। उन्होंने आशा जताई, "यह विवाद जल्द थमेगा और हम फिर से एकता की आवाज़ सुनेंगे, न कि विवाद की गूंज।"
उपमुख्यमंत्री का संतुलित संदेश
कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेहद संतुलित और राष्ट्रवादी स्वर में कहा, "भारतीय जनता पार्टी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन कुछ लोग हैं जो बेवजह देश के भीतर विवाद पैदा करना चाहते हैं। यह न केवल गलत है, बल्कि अस्वीकार्य भी है।"
उन्होंने कहा कि भाषा का इस्तेमाल जोड़ने के लिए होना चाहिए, न कि अलगाव पैदा करने के लिए।
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव’ में दिखा रंग और रस
कवि सम्मेलन के साथ-साथ 'आम महोत्सव 2025' का आयोजन भी सबका ध्यान खींच रहा है। उपमुख्यमंत्री ने आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "यह सिर्फ आमों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो बागवानी में भविष्य तलाश रहे हैं।" उन्होंने आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा, "इस बार जितनी वैरायटी आमों की देखी गई है, वह पहले कभी नहीं देखी गई। मैं उद्यान विभाग को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में इस तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन किया। यहां देशभर के बागानों से लाए गए 800 से अधिक आमों की किस्मों की प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया। स्वाद और संस्कृति के इस अद्भुत संगम ने लोगों को न सिर्फ आमों के नए रंग-रूप से रूबरू कराया, बल्कि भारत की विविधता में एकता का सुंदर उदाहरण भी पेश किया।