शाजापुर: मक्सी बाइपास के पास स्थित नेशनल हाईवे पर बीती रात करीब 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने एक स्लीपर लग्जरी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि यात्री बस हाईवे से करीब 20 से 25 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस गंभीर दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच शुरू कर दी।
डंपर की टक्कर से खाई में गिरी बस
बताया जा रहा है कि यह स्लीपर लग्जरी बस इंदौर से गुना जा रही थी जब यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 2 से 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एसडीएम मनीषा वास्कले और शाजापुर एसडीओपी सहित थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया और उनकी चिकित्सा का जायजा लिया।
'हम तो सो रहे थे, नींद खुली तो खाई में थे'
स्लीपर बस में सफर कर रहे यात्री राहुल रघुवंशी ने बताया, "हम तो सो रहे थे और जब अचानक नींद खुली तो गाड़ी खाई में गिर गई थी।" उन्होंने बताया, "वह इंदौर से बस में सवार हुए थे और गुना जा रहे थे, तभी एक भीषण टक्कर की आवाज आई और मेरी नींद खुली, तो देखा कि गाड़ी खाई में गिर गई थी और यात्रियों का सामान उनके ऊपर गिर रहा था।" इस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया और यात्री घबराए हुए थे।
यह हादसा शाजापुर जिले में घटी एक और गंभीर सड़क दुर्घटना को दर्शाता है, जिसमें हाईवे पर यात्री बस और डंपर के बीच टक्कर से कई जानें चली गईं और कई लोग घायल हुए। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
क्या अखिलेश यादव तोड़ेंगे INDIA गठबंधन, बीजेपी से मिलाएंगे हाथ?
भारतीय रेलवे ने सिक्किम में मेली से डेंटम तक नई रेलवे लाइन के सर्वेक्षण को दी मंजूरी
मासूम स्कूली बच्चों की हत्या करने पर पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत : धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं : मनजिंदर सिंह सिरसा
अगलगी में 50 से अधिक घर जलकर राख