ब्रिटेन में रविवार को एक easyJet की फ्लाइट को आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा जब उसमें सवार एक भारतीय व्यक्ति ने हवाई जहाज को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। आरोपी यात्री ने न सिर्फ 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाए, बल्कि यात्रियों और क्रू को डराने और असहज करने वाली हरकतें कीं। इस घटना ने फ्लाइट में मौजूद सभी लोगों को हिला कर रख दिया।.@BBCNews .@SkyNews no coverage yet of bomb threat incident on an easyJet plane this morning? I have full video available showing passenger take down and the man’s id as taken by a friend on the plane pic.twitter.com/SOTrAaKLng
— Trevor Nicosia 🧢🖌101 (@nyssa7) July 27, 2025
घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय अभय देवदास नायक के रूप में हुई है, जो इंग्लैंड के लुटन में रहता है। फ्लाइट लंदन लुटन एयरपोर्ट से स्कॉटलैंड के ग्लास्गो के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में नायक की उत्तेजित हरकतों के कारण विमान को तुरंत ग्लास्गो एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।
फ्लाइट में अफरा-तफरी तब मची जब नायक अचानक टॉयलेट से बाहर निकला और जोर-जोर से चिल्लाने लगा—"मैं फ्लाइट में बम लगाऊंगा! अमेरिका को मौत! ट्रंप को मौत! अल्लाहु अकबर!" इसके साथ ही वह एक महिला क्रू सदस्य को धक्का देने लगा और बेहद हिंसक हो गया। उसके व्यवहार से यात्रियों के बीच दहशत फैल गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
घबराहट के बीच, पंक्ति 21 में बैठे एक यात्री ने साहस दिखाते हुए नायक को पकड़ लिया और ज़मीन पर गिरा दिया। दो अन्य यात्रियों ने भी आगे बढ़कर मदद की। जब उसकी तलाशी ली गई, तब उसकी जेब और बैग की जांच की गई। एक यात्री ने बताया कि आरोपी के पास शरणार्थी पहचान-पत्र था और वह भारतीय मूल का लग रहा था। पूछताछ में नायक ने कहा कि वह "ट्रंप को एक संदेश देना चाहता था।"
फ्लाइट को ग्लास्गो हवाई अड्डे के एक अलग और सुरक्षित क्षेत्र में उतारा गया, जहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां मौजूद थीं। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने तुरंत विमान को घेर लिया और नायक को हथकड़ी लगाकर बाहर निकाला गया। अब इस मामले की जांच ब्रिटेन की काउंटर टेररिज़्म यूनिट द्वारा की जा रही है और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसकी गहन समीक्षा की जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद नायक को पैस्ले शेरिफ कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया। उसके खिलाफ हमले और विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा स्कॉटलैंड के solemn procedure के तहत चलाया जा रहा है, जो वहां के कानूनी सिस्टम में गंभीर आपराधिक मामलों के लिए अपनाया जाता है। आरोपी ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया और कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसकी अगली पेशी 5 अगस्त को होगी।
फ्लाइट कंपनी easyJet ने बयान जारी कर कहा, "हमारी क्रू टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों और विमान की सुरक्षा है, और हम किसी भी हालात में इसके साथ कोई समझौता नहीं करते।"
You may also like
अब चेहरे के दाग धब्बोंˈ से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू
नीता अंबानी के पास हैˈ ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
ट्रेन में सरेआम लड़की नेˈ किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत के थेˈ सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा
चार बच्चों के बाप कोˈ दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…