बीजिंग, 23 मई . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और चीनी फौजी आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने हाल ही में आध्यात्मिक सभ्यता के निर्माण कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए.
उन्होंने कहा कि भौतिक और आध्यात्मिक सभ्यता के बीच समन्वय चीन के आधुनिकीकरण की एक महत्वपूर्ण विशेषता है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से, पार्टी की केंद्रीय समिति ने समाजवादी आध्यात्मिक सभ्यता के निर्माण को बढ़ावा देना और मुख्यधारा के सामाजिक मूल्यों को समेकित और मजबूत करना जारी रखा है. पूरे राष्ट्र का आध्यात्मिक दृष्टिकोण अधिक सशक्त और उत्साही हो गया है और लोगों की सांस्कृतिक साक्षरता और सामाजिक सभ्यता के स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि नए युग और नई यात्रा में आध्यात्मिक सभ्यता के निर्माण में नए वातावरण और नए कार्यों की आवश्यकता है. आध्यात्मिक सभ्यता के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देकर, हम राष्ट्रीय निर्माण और राष्ट्रीय कायाकल्प के लिए मजबूत आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करेंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय आध्यात्मिक सभ्यता निर्माण प्रशस्ति सम्मेलन 23 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण निर्देश बताए गए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
चलती बाइक पर लड़की ने युवक को 14 बार चप्पल से पीटा, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान!
दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश
पीएम मोदी शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जुटेंगे सभी राज्यों के प्रतिनिधि
कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार की मौत
गंगा नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत