Next Story
Newszop

रांची : शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

Send Push

रामगढ़, 1 जुलाई . झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की सेहत को लेकर झारखंड में चिंता का माहौल है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए राज्यभर में पूजा-अर्चना और प्रार्थनाओं का दौर जारी है.

रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन के चित्र के साथ विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मां छिन्नमस्तिका से ‘दिशोम गुरु’ के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.

मंदिर के पुरोहित पवन मिश्रा ने बताया कि शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए विशेष पूजा और हवन किया गया. उन्होंने कहा, “गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हमने मां छिन्नमस्तिका की विशेष पूजा की. हमारी प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपने लोगों के बीच लौटें.”

झामुमो के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु ने कहा कि शिबू सोरेन का इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में पिछले कई दिनों से चल रहा है. उनकी स्थिति स्थिर है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका बेहतर इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के अलावा बसंत सोरेन भी अस्पताल में मौजूद हैं. गुरुजी का इलाज बेहतर ढंग से चल रहा है और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.”

‘दिशोम गुरु’ के नाम से प्रसिद्ध 81 वर्षीय शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति में एक प्रमुख हस्ती हैं. वे झामुमो के संस्थापक और राज्यसभा सांसद हैं. हाल ही में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है.

बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई वरिष्ठ राजनेताओं ने भी अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.

एकेएस/एबीएम

The post रांची : शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now