Patna, 25 अक्टूबर . Bollywood फिल्मों का मशहूर चेहरा रहीं नीतू चंद्रा ‘गरम मसाला’ और ’13बी’ जैसी फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुकी हैं और अब वह फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. नीतू चंद्रा की फिल्म ‘छठ’ 24 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. उन्होंने अब अपनी फिल्म और Prime Minister Narendra Modi की खुलकर सराहना की है.
अपनी पारिवारिक फिल्म ‘छठ’ को लेकर नीतू चंद्रा ने से खास बातचीत में कहा, “फिल्म ‘छठ’ वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है, हमारी फिल्म को देखिए और भरपूर प्यार दीजिए. फिल्म में सुनिधि चौहान, अलका याग्निक और शारदा सिन्हा की भी आवाज सुनने को मिलेगी.”
फिल्म की कहानी को लेकर नीतू चंद्रा ने कहा कि ‘छठ’ एक पारिवारिक फिल्म है, जो चाचा-भतीजे के रिश्ते पर बनी है कि कैसे कितनी भी लड़ाई के बाद सभी लोग मिलकर छठ का पूजन करते हैं.
‘पहिले-पहिल छठी मैया’ को आज ही पीएम मोदी ने छठ के मौके पर ट्वीट किया और लिखा, “छठ महापर्व के शुभारंभ पर मैं आज आप सभी के साथ छठी मईया के ऐसे गीतों को साझा कर रहा हूं, जिन्हें सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा.”
इस गाने को भी नीतू चंद्रा ने 8 साल पहले प्रोड्यूस किया था और शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से सबका दिल जीता था. पीएम मोदी की सराहना मिलने के बाद Actress नीतू चंद्रा काफी खुश हैं और उन्होंने गाने को सपोर्ट करने के लिए पीएम Narendra Modi का आभार भी व्यक्त किया है.
नीतू चंद्रा ने कहा कि पीएम मोदी का दिल से शुक्रिया और उनके एक ट्वीट से पूरे बिहार को प्रेरणा और शक्ति मिली है. बस छठी मईया से यही कहना है कि वैसे ही बिहार में हमारे काम और गानों को बढ़ाती रहें.
छठ के मौके पर नीतू चंद्रा ने के साथ शारदा सिन्हा का गाना ‘पहिले-पहिल छठी मैया’ भी गुनगुनाया.
बता दें कि नीतू चंद्रा बिहार इलेक्शन कमीशन की स्वीप आइकॉन भी हैं. उन्होंने बिहार की जनता से चुनावों में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि जनता के हाथों में शक्ति है और वो खुद अपनी Government चुन सकती है, तो अपना कीमती वोट जरूर डालें.
–
पीएस/एसके
You may also like

शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं नई` नवेली दुल्हनें जानकर नहीं होगा यकीन

अनूपपुर: मजिस्ट्रेट के आवास पर अज्ञात ने किया पथराव, दी हत्या की धमकी

सिवनीः जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

सिवनीः एनसीआरपी,सीईआईआर व जेएमआईसी पोर्टल पर प्रशिक्षण

सिवनीः आदेगांव पुलिस ने 04 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, पहुंचा जेल




