लोहरदगा, 19 सितंबर . Jharkhand के लोहरदगा जिले स्थित सदर थाना क्षेत्र में Thursday की रात एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है. Police ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं. इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश है और ग्रामीणों ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कठोर कार्रवाई की मांग की है.
Police सूत्रों के अनुसार, नाबालिग अपनी नानी के घर आई थी और जितिया मेला देखकर लौट रही थी. इसी दौरान पांच युवक उसे जबरन सुनसान इलाके में ले गए. पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अपने भाइयों को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन कुछ देर बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने छानबीन शुरू की और लड़की को एक बगीचे में निर्वस्त्र हालत में पाया.
ग्रामीणों ने शक के आधार पर तीन युवकों को पकड़कर Police के हवाले कर दिया. Police ने Friday को औपचारिक रूप से तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है.
घटना के बाद परिजनों ने Police से सख्त कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय तभी मिलेगा जब आरोपियों को कठोर सजा दी जाएगी. ग्रामीणों ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि इलाके में लगातार छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी वारदातें हो रही हैं, लेकिन Police की सतर्कता और गश्त में लापरवाही दिखाई देती है.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे. Police अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
Travel Tips- सर्दिंयों मे घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जान लिजिए देश के बेस्ट हिल स्टेशन के बारे में
General Facts- कुट्टू के आटे की कैसे करें पहचान कि वो असली हैं या नकली, आइए जानें पूरी डिटेल्स
PM Ujjwala Yojana: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 25 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
डॉलर की तुलना में रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, अभी तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंची भारतीय मुद्रा
Ashish kacholia की हिस्सेदारी वाले स्मॉलकैप स्टॉक में दिखी तेज़ी, कंपनी ने Mastercard के साथ मिलाया हाथ