पटना, 18 जुलाई . बिहार की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार कानून व्यवस्था संभालने में लगातार विफल हो रहे हैं.
विपक्षी दलों ने इसके लिए पटना में हुई आपराधिक घटनाओं का उदाहरण पेश किया है. हाल ही में एक अस्पताल में हुए गोलीकांड पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. विपक्ष की ओर से महाजंगलराज कहे जाने पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें पूर्व की सरकारों में जंगलराज के दौर को भी देख लेना चाहिए, जब सड़कों पर अपराधी गाड़ियों में राइफल लेकर घूमते थे.
Friday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सच है. जो दो-तीन गंभीर घटनाएं हुई हैं, उनसे न सिर्फ पुलिस, बल्कि आम जनता भी गहराई से प्रभावित हुई है. इसके अलावा पीड़ित परिवारों को जो सदमा लगा है, उसे लेकर हमारे नेता नीतीश कुमार भी कम चिंतित नहीं है. उन्होंने तुरंत एक बैठक बुलाई और जरूरी निर्देश जारी किए. पटना में जो घटनाएं हुई हैं, उसका पर्दाफाश पटना पुलिस ने बहुत जल्दी करके दिखाया है. पारस घटना के बाद महज चार घंटे में एक अपराधी गिरफ्तार किया गया. पटना पुलिस को इस बात का विपक्ष की ओर से क्रेडिट नहीं दिया जाता है.
उन्होंने पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले गाड़ियों में राइफल लेकर अपराधी घूमते थे. जंगलराज के दौर में पटना से बड़े-बड़े डॉक्टर यहां से पलायन कर गए. बड़े-बड़े अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था. यह बात किसी से छिपी नहीं है.
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष के आरोपों पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष एक धारणा बनाना चाहता है. लेकिन आयोग ने साफ कर दिया है कि इस वेरिफिकेशन का एकमात्र मकसद है कि वैध वोटर्स को वोट करने का अधिकार ही मिलना चाहिए. जो अवैध रूप से वोटर लिस्ट में शामिल है, उसे हटाने से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. आयोग तो लगातार यह काम करता रहता है. मतदान की प्रक्रियाओं को आयोग की ओर से सरल बनाया जा रहा है तो इसमें विपक्ष को समस्या क्यों हो रही है.
–
डीकेएम/एएस
The post जंगलराज में अपराधी गाड़ियों में राइफल लेकर घूमते थे : अशोक चौधरी first appeared on indias news.
You may also like
ईडी की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं : टीएस सिंहदेव
पश्चिम बंगाल: पुरुलिया में रूपा बाउरी के परिवार को मिला प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ
एक टैक्सी ड्राइवर की मानवता: सड़क पर तड़पती लड़की की जान बचाई
राष्ट्रपति सम्मान ने साबित किया, झारखंड सही दिशा में : विनोद
उपभोक्ताओं पर बिजली सरचार्ज अतिरिक्त वित्तीय भार : चेंबर