अमृतसर, 21 सितंबर . भारत-Pakistan के बीच Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले India के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उनके पिता राजकुमार शर्मा से खास मैसेज मिला है.
राजकुमार शर्मा ने से कहा, “यह मुकाबला India के लिए बेहद अहम है. भारत-Pakistan का मैच सभी देखना चाहते हैं. इस मुकाबले को देखने के लिए लोगों ने क्लब, ग्राउंड्स, कॉलोनियों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगा रखी हैं. मुझे लगता है कि यह मैच बेहद रोमांचक होगा. India के लिए इस मुकाबले में नतीजा बेहद शानदार रहेगा.”
राजकुमार शर्मा ने मुकाबले से पहले बेटे से हुई बातचीत के बारे में बताया, “मैंने अभिषेक से कहा कि बेटा आप अच्छा खेलो, अच्छी परफॉर्मेंस दो और हिंदुस्तान को मैच जिताओ. India के सभी खिलाड़ी शानदार खेलते हुए India को जीत दिलाना चाहते हैं.”
Pakistan के खिलाफ Dubai में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की इस मुकाबले में वापसी हुई है. वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बेंच पर बैठना पड़ा है.
दूसरी ओर, Pakistan की टीम ने भी अपने खेमे में दो बदलाव किए हैं. इस हाई-वोल्टेज मैच में हसन नवाज और खुशदिल शाह नहीं खेल रहे हैं.
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में दूसरी बार Pakistan से भिड़ रही है. इससे पहले 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की. उस मुकाबले में Pakistan को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद India ने 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली थी.
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने Pakistan के विरुद्ध उस मुकाबले में 13 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे. अभिषेक ने उस मैच में एक ओवर गेंदबाजी भी की, जिसमें महज 5 रन दिए.
–
आरएसजी
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार