Next Story
Newszop

'हाफ सीए' सीजन 2 का टीजर जारी, आर्ची मेहता के आर्टिकलशिप का दिखा सफर

Send Push

मुंबई, 1 जुलाई . चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पर आधारित अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो ‘हाफ सीए’ के पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद, दर्शक अब इसके सीजन 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर मंगलवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इस सीरीज का एक नया टीजर जारी किया.

नए सीजन में आर्ची मेहता (जिसका किरदार अहसास चन्ना ने निभाया है) की सीए बनने की आगे की यात्रा दिखाई जाएगी. अब वह आर्टिकलशिप शुरू करती है, जो सीए बनने का एक जरूरी कठिन हिस्सा होता है. इस सीजन में हम देखेंगे कि वह पढ़ाई के साथ-साथ लंबे समय तक काम करने, बढ़ती जिम्मेदारियों और भावनात्मक चीजों को किस तरह संभालती है. साथ ही पहली कमाई की खुशी जैसे यादगार पल भी देखने को मिलेंगे.

ज्ञानेंद्र त्रिपाठी शो में नीरज गोयल का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्हें भी इस सीजन में फिर से सीए फाइनल एग्जाम देने की कोशिश करते हुए दिखाया जाएगा.

एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने कहा कि ‘हाफ सीए’ का पहला सीजन उनके लिए और दर्शकों के लिए बहुत खास रहा. उन्होंने कहा, “आर्ची की कहानी लोगों के दिलों को छू गई, क्योंकि उसकी कहानी आम लोगों की तरह है. बहुत से लोगों ने उसमें खुद को पाया है. इस बार हम देखेंगे कि सीए बनने की राह कितनी मुश्किल होती है, लेकिन फिर भी छात्र हार नहीं मानते. वे रोज मेहनत करते हैं.”

‘हाफ सीए सीजन 2’ की घोषणा पिछले साल नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के मौके पर की गई थी. यह द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित है. इस सीजन में भी अहसास चन्ना, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी जैसे कलाकार अपने-अपने पुराने किरदारों में ही नजर आएंगे.

‘हाफ सीए सीजन 2’ का प्रीमियर अमेजन एमएक्स प्लेयर पर होगा. इसे आप अमेजन शॉपिंग ऐप, प्राइम वीडियो, फायर टीवी, स्मार्ट टीवी और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप पर देख सकेंगे.

पीके/एबीएम

The post ‘हाफ सीए’ सीजन 2 का टीजर जारी, आर्ची मेहता के आर्टिकलशिप का दिखा सफर first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now