नोएडा, 27 जुलाई . उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया है.
राजनीति के साथ-साथ अमित जानी मनोरंजन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. वह ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म के राजस्थान के दर्जी कन्हैयालाल के मर्डर पर आधारित होने का दावा करते हुए इसका विरोध किया जा रहा है.
अमित जानी की सुरक्षा को लेकर आईबी ने गृह मंत्रालय के समक्ष खतरे की संभावना जताई थी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया.
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अमित जानी के नोएडा स्थित आवास पर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
अमित जानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की जानकारी दी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.
वाई श्रेणी में 8 कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था होती है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं.
बता दें कि Supreme court में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के रिलीज को रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
Supreme court ने मामले को दिल्ली हाईकोर्ट भेजा है और याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट में दलील देने को कहा है. हाईकोर्ट से Monday को ही सुनवाई करने को कहा गया है. विजय राज स्टारर फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर सांप्रदायिक सद्भावना को भड़काने और एक खास समुदाय को बदनाम करने की आशंका के बाद इसमें 6 बदलाव किए गए. फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीएके/एबीएम
The post ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा appeared first on indias news.
You may also like
दसवीं फेल ऑटोˈ ड्राइवर की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि पहुँच गया स्विट्जरलैंड लेकिन वहां जाकर सामने आई ऐसी सच्चाई जिसने कर दिया सबको हैरान
प्रेमी के साथˈ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस जब पति को लगी खबर तो
जडेजा और सुंदर ने हाथ मिलाने से मना किया तो 'रोने' लगे बेन स्टोक्स, मीम्स देखकर नहीं रुकेगी हंसी
इन बर्तनों मेंˈ भूलकर भी ना उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर
रुचि गुर्जर के खिलाफ हुई FIR दर्ज, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर को चप्पल से मारने का आरोप, थिएटर में किया था हंगामा