बीजिंग, 24 सितंबर . चीनी President शी चिनफिंग 23 सितंबर को दोपहर के बाद केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल लेकर उरुमुची पहुंचे. वे शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधियों में भाग लेंगे.
प्रमुख स्थानीय अधिकारियों ने हवाई अड्डे जाकर शी की अगवानी की. विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों ने जातीय पोशाक में गीत व नृत्य कर शी का स्वागत किया.
उरुमुची में इस समय त्योहार का माहौल है. हवाई अड्डे से होटल तक सड़कों के दोनों किनारों पर विभिन्न जातियों के लोगों ने लाल झंडे लेकर नारे लगाते हुए शी का जोशपूर्ण स्वागत किया. शी ने दोनों हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
उस दिन शी चिनफिंग ने उरुमुची में शिनच्यांग की विभिन्न जातियों और जगतों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर से शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता का हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे एकजुट होकर आगे बढ़ते हुए चीनी आधुनिकीकरण में सुंदर शिनच्यांग का निर्माण करेंगे.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
प्रधानमंत्री बनने से पहले पीएम मोदी का पं छन्नूलाल मिश्र से रहा है गहरा कनेक्शन, यहां जानिए पूरा मामला
गर्भवती महिला को नहीं किया भर्ती... फर्श पर ही प्रसव करने को होना पड़ा मजबूर, मामले में डॉक्टर समेत दो नर्सों पर गिरी गाज
शादी के 24 घंटे बाद दुल्हन ने` दिया बच्ची को जन्म दूल्हा बोला – मुझे धोखा मिला है फिर जो हुआ उसने पूरे गांव को झकझोर दिया
देशभर में विजयादशमी की धूम, कहीं जलकर तो कहीं भीगकर गिरा दशानन
तेज रफ्तार कार की चपेट में आए लोग, तीन की मौत और सात घायल