Ahmedabad, 24 अक्टूबर . अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने Friday को पद्म श्री विजेता पीयूष पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आवाज ने India को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाने का काम किया.
गौतम अदाणी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पीयूष पांडे केवल एक एडवरटाइजिंग लीजेंड ही नहीं थे, वे इससे भी कहीं अधिक बढ़कर थे. वे एक ऐसी आवाज थे, जिसने India को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया.”
गौतम अदाणी ने पीयूष पांडे को लेकर आगे कहा कि उन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को उसका आत्मविश्वास, आत्मा और उसका स्वदेशी अंदाज दिया.
उन्होंने बताया कि पांडे उनके एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे. उन्होंने पांडे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “एक मास्टर बल्लेबाज की तरह, उन्होंने हर शॉट दिल से खेला. आज India ने अपना एक सच्चा बेटा खो दिया है.”
इससे पहले अदाणी ग्रुप के एग्रो और ऑयल एंड गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने भी पीयूष पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय दोस्त पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, जिन्होंने भारतीय एडवरटाइजिंग को ग्लोबल पावरहाउस का आकार दिया. उनके विचार इंडस्ट्री के बेंचमार्क थे. उन्होंने स्टोरीटेलर्स की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया. उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. ‘ओम शान्ति’.”
पीयूष पांडे की पहचान विज्ञापन की दुनिया में एक मिसाल पेश करने के रूप में होती थी. उन्होंने कई ब्रांड के विज्ञापनों में अपनी आवाज देकर कम्युनिकेशन का तरीका ही बदल दिया. पांडे ने हिंदी और भारतीय मुहावरों को विज्ञापनों में शाामिल किया. India Government की ओर से पांडे को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उन्होंने 70 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. इससे पहले वे कुछ समय कोमा में रहे.
–
एसकेटी/एएस
You may also like

अबकी बार मोदी सरकार को आवाज देने वाले पीयूष पांडे का निधन

लैंड पोर्ट परियोजना में तेजी, क्षमता बढ़ाकर 10 हजार करने की तैयारी

मर्दाना कमजोरी और कम सेक्स ड्राइव से हैं परेशान? खाली पेट` खाएं ये चीज और 5 फायदे पाएं

भावांतर योजना में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी : कृषि मंत्री कंषाना

पदभार ग्रहण न करने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध करें कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री शुक्ल




