लखनऊ, 21 अगस्त . उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने Thursday को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. राहुल गांधी देश के सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक नेताओं में से एक हैं. उन्होंने पत्र में जनता से सीधे संवाद करने और यात्राओं का नेतृत्व करने का उल्लेख किया और कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जाए.
अजय राय ने अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि आप अवश्य अवगत होंगे कि एक व्यक्ति ने हाथापाई करते हुए दिल्ली राज्य की Chief Minister को व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने का प्रयास किया. Chief Minister के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह जन सुनवाई के लिए नागरिकों से भेंट कर रही थीं.
पत्र में कहा गया है कि जनप्रतिनिधि को अपने राजनीतिक और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए जन-सामान्य और समर्थकों से संवाद के लिए सदैव उपलब्ध रहना पड़ता है. ऐसे में हमारे नेता और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है.
पत्र में यह भी कहा गया है कि राहुल गांधी ने विगत वर्षों में जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा और Lok Sabha चुनाव प्रचार आदि शामिल हैं. वर्तमान समय में राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए लाखों लोग जुट रहे हैं. इन परिस्थितियों में उचित होगा कि राहुल गांधी को बिना चूक वाली उच्चतम स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि आप स्वयं परिचित हैं कि राहुल गांधी के परिजन आतंकी हिंसा का शिकार हुए हैं, जिनमें सुरक्षा चूक एक प्रमुख कारक रही है. उम्मीद है कि राहुल गांधी की सुरक्षा के प्रति हमारी अभिव्यक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश जारी करेंगे.
–
डीकेपी/
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
Karthi की नई फिल्म Marshal की शूटिंग शुरू, Kaithi 2 में देरी की संभावना
समाज को बांटने की साजिश करने वाले वही हैं, जिनके राज में दंगे और माफिया राज था: योगी
विजय को टीवीके पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की जरूरत: तमिलिसाई सुंदरराजन
इंदौर बनेगा सतत विकास का ग्लोबल मॉडल, ऊर्जा और ईंधन खर्च में 30 प्रतिशत तक होगी बचत