Mumbai , 18 जुलाई . ’14 किल्ले’, ‘रेड’ और ‘ढोल वजदा’ जैसे गानों से लोकप्रियता हासिल करने वाले पंजाबी पॉप स्टार ‘दिल संधू’ ने खुद को तीन करोड़ रुपए की कीमत वाली एक शानदार घड़ी गिफ्ट की.
गायक ने अपने प्रशंसकों के लिए एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “यह सिर्फ कीमत की बात नहीं है, बल्कि यह समय की कद्र करने, अपनी तरक्की का सम्मान करने और सफलता का जश्न मनाने के लिए है.”
संधू ने आगे बताया कि उन्होंने पहले ऐसे दिन भी देखे थे, जब उनके पास एक कलम और एक सपने के अलावा कुछ भी नहीं था.
गायक ने घड़ी खरीदने का असली मकसद बताते हुए कहा, “इस जन्मदिन पर, मैंने दिखावे के लिए घड़ी नहीं खरीदी है. बल्कि मैंने खुद को यह याद दिलाने के लिए खरीदी है कि कड़ी मेहनत करने का फल कितना अच्छा होता है. उन्होंने आगे कहा, “आपको आगे बढ़ने के लिए खुद से पहले प्यार करना होगा, जमीन से इतना जुड़े रहना होगा कि आपको हमेशा याद रहे कि आपने शुरुआत कहां से की थी.”
आगे की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर, संधू ने बताया कि उन्हें अभी बहुत कुछ करना है, उसके बाद ही वह और किसी चीज के बारे में सोच पाएंगे.
उन्होंने कहा, “फिलहाल उनका काम ही उनके लिए सबसे बड़ा प्राथमिकता है और अगले कुछ सालों तक ऐसा ही रहेगा, उसके बाद ही वे किसी और चीज पर ध्यान देंगे.
जब गायक से रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, “जब मैं तैयार हो जाऊंगा, तब इस बारे में बात करूंगा, मैं इन मामलों को छिपाने वाला इंसान नहीं हूं. इसलिए जब होगा, आपको पता ही चल जाएगा!”
गायक को बचपन से ही लोक संगीत से गहरा लगाव था. माना जाता है कि वह मशहूर पंजाबी गायक चमकीला से बहुत प्रेरित थे. बिना किसी ट्रेनिंग के गायक ने अपने फैंस के दिलों में अपनी अच्छी जगह बनाई है.
माना जाता है कि संधू बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं और कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ भी काम कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
–
एनएस/एएस
The post ब्रेक लेने के बारे में सोचने से पहले मुझे अभी बहुत कुछ करना है : दिल संधू first appeared on indias news.
You may also like
पश्चिम बंगाल में कानून का राज खत्म, उद्योग-धंधों का हो रहा पलायन : शाहनवाज हुसैन
पहचान पत्र के बिना विधानभवन में न मिले प्रवेश : सीएम फडणवीस
बहू के प्यार में अंधा हुआ ससुर, बेटे की हत्या कर लिखी खौफनाक कहानी!
जेजे अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश, जांच के लिए दो समितियां गठित
हेमंत सरकार के मंत्री बंगले चमकाने में व्यस्त, राजधानी की सफाई भगवान भरोसे: भाजपा