Patna, 15 अक्टूबर . अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उम्मीद जताई है कि सब ठीक हो जाएगा.
Wednesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली जा रहा हूं, जहां पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ सीट बंटवारे के संदर्भ में चर्चा होगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कई मुद्दे ऐसे हैं जिन पर चर्चा होने बाकी है और उसी पर चर्चा के लिए हम लोग जा रहे हैं.
इसके अलावा, जब उनसे महुआ सीट के संदर्भ में सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. सिर्फ इतना कहा कि मैं बाकी चीजें दिल्ली से लौटकर बताऊंगा. फिलहाल, कुछ नहीं कह सकता. कुल मिलाकर मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि आप लोग चर्चा को ज्यादा हवा मत दीजिए. सबकुछ ठीक हो जाएगा.
वहीं, जब इस संबंध में नित्यानंद राय से भी सवाल किया गया, उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान का जिक्र कर कहा, “उपेंद्र कुशवाहा बोले हैं कि सब ठीक जाएगा, तो ठीक हो जाएगा.”
इससे पहले, Tuesday को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपने इस बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी थी कि एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उनके इस बयान को सीट बंटवारे को लेकर उनकी असंतुष्टि का परिणाम बताया गया था.
बता दें कि Sunday को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीटों का बंटवारा किया था. इस बंटवारे के तहत भाजपा और जेडीयू के खाते में 101-101 सीटें दी गई. इसके अलावा, चिराग पासवान की पार्टी चिराग पासवान को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को छह- छह सीटें दी गई.
इस सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जताई. उन्होंने अपने social media एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, “मैं आप सभी लोगों से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या आवंटित नहीं हो पाई. कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा. लेकिन, कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं, जो दिखती नहीं हैं.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
एनआईटी राउरकेला के शोधकर्ताओं ने एंटीबायोटिक से लड़ने के लिए 'ग्रीन' विकल्प खोज निकाला
हिमालय के इलाक़ों में क्यों ख़तरनाक होता जा रहा है मॉनसून?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखों की दी अनुमति, लेकिन लगाई ये शर्त
Bihar Assembly Elections: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इन तीन दिग्गज विधायकों को नहीं दिया टिकट
दिल्ली और मुंबई में बढ़ रहे हैं कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन गैस के स्तर, आईआईटी बॉम्बे के अध्ययन में खुलासा