चंडीगढ़, 10 जुलाई . नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के Chief Minister भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाना प्रभारी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. बाजवा ने पत्र के जरिये कहा कि इन नेताओं ने उनके आधिकारिक वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने वीडियो में विजिलेंस की ओर से विधायक गनीव कौर मजीठिया के सरकारी आवास पर की गई छापेमारी को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद आप नेताओं ने गनीव कौर मजीठिया के नाम को एडिट कर इस प्रकार से सार्वजनिक किया, जैसे मैंने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया.
उन्होंने शिकायत में कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो को केजरीवाल, भगवंत मान, अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया था, जो 3.13 मिनट का है. इस वीडियो में मैंने गनीव कौर के सरकारी आवास पर छापेमारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन इसे एडिट कर गलत तरीके से प्रचारित किया गया. ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ First Information Report दर्ज होनी चाहिए.
–
एकेएस/डीकेपी
The post प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत first appeared on indias news.
You may also like
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात