छपरा, 2 जुलाई . बिहार के सारण जिले में बुधवार को महिला और एकमा थाना ने आर्केस्ट्रा ग्रुप पर छापे मारकर छह नाबालिग लड़कियों को शोषण और यातना से मुक्त कराया. इनमें से तीन लड़कियां बिहार की हैं. जबकि, एक-एक लड़की पश्चिम बंगाल, दिल्ली और नेपाल से ट्रैफिकिंग करके लाई गई थीं.
मुक्त कराई गई लड़कियों का आरोप है कि आर्केस्ट्रा संचालक न केवल उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते थे, बल्कि जबरदस्ती अश्लील गाने पर डांस करवाते थे और मना करने पर प्रताड़ित भी करते थे.
सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा समूहों की घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाए जाने वाली छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. इन बच्चियों की उम्र 15 से 17 साल तक की बताई जा रही है. छापामार कार्रवाई के दौरान आर्केस्ट्रा संचालक फरार पाए गए. पुलिस उनकी खोज कर रही है.
सारण जिले के एकमा थाना इलाके में मुक्त कराई गई सभी लड़कियों को थाना परिसर में लाया गया. फिर वहां से उन्हें चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. कार्रवाई में नारायणी सेवा संस्थान के पदाधिकारी भी शामिल रहे.
उल्लेखनीय है कि मई 2024 से अब तक के विशेष अभियान में कुल 194 लड़कियों को मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चलाकर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
बताया गया कि बिहार का सारण जिला आर्केस्ट्रा का हब है. यहां के आर्केस्ट्रा समूहों में कार्य करने के लिए दूसरे राज्यों से बहला-फुसलाकर और लालच देकर नाबालिग लड़कियों को लाया जाता है और उनका शोषण किया जाता है. आर्केस्ट्रा में काम करने के दौरान उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है.
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन से जुड़ा सहयोगी संगठन नारायणी सेवा संस्थान पिछले दो साल से आर्केस्ट्रा में नाबालिग बच्चियों के शोषण के खिलाफ अभियान चला रहा है.
–
एमएनपी/एबीएम
The post बिहार : सारण में आर्केस्ट्रा समूहों पर पुलिस की छापेमारी, छह लड़कियों को मुक्त कराया first appeared on indias news.
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है भारत की सटीक गेंदबाजी : आरोन
गुजरात : ईडी ने मानव तस्करी मामले में आरोपी भरतकुमार पटेल को किया गिरफ्तार
कांवड़ यात्रा के दौरान 60 डेसिबल से अधिक न हो डीजे की आवाज : एसटी हसन
IPS Rajeev Sharma: राजस्थान पुलिस के नए 'हीरो' ने आते ही मचा दिया तहलका! बताया अपना अगला प्लान
Dear Zindagi: एक नई दृष्टि से प्यार और आत्म-खोज की कहानी